11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Emilie Dequenne Death: कैंसर ने ली इस मशहूर एक्ट्रेस की जान, 2023 में हुई थी बीमारी की शिकार

Emilie Dequenne Death: कैंसर ने एक और एक्ट्रेस की जान ले ली है। 43 वर्षीय एमिली डेक्वेन का इस बीमारी के चलते निधन हो गया है। इससे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सभी उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
emilie-dequenne-death-cancer-news Belgian actress passed away at just 43

Emilie Dequenne Passed Away

Emilie Dequenne Death: बेल्जियम की फेमस एक्ट्रेस एमिली डेक्वेन का रविवार को पेरिस के एक अस्पताल में निधन हो गया। वो 43 साल की थीं और लंबे समय से एक दुर्लभ कैंसर एड्रेनोकोर्टिकल कार्सिनोमा से जूझ रही थीं। उनके परिवार ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की।

एमिली डेक्वेन का हुआ निधन

साल 2023 में एमिली डेक्वेन ने बताया था कि वो एड्रेनोकोर्टिकल कार्सिनोमा नाम के रेयर कैंसर से पीड़ित हैं। ये अधिवृक्क ग्रंथि (Adrenal Gland) में होने वाला गंभीर कैंसर है। ये बच्चों और बड़ों दोनों में हो सकता है और शरीर में स्टेरॉयड हार्मोन के उत्पादन को प्रभावित करता है।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के को-एक्टर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

एमिली डेक्वेन का करियर

एमिली ने अपने करियर की शुरुआत 'रोसेटा' (Rosetta) फिल्म से की थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। उन्हें गोल्डन पाम अवॉर्ड भी मिला था। उनकी कुछ चर्चित फिल्में हैं 'द गर्ल ऑन द ट्रेन', 'अवर चिल्ड्रन' ,'ब्रदरहुड ऑफ द वुल्फ','नॉट माई टाइप'।

कान फिल्म फेस्टिवल में आखिरी बार नजर आईं

2024 में एमिली डेक्वेन आखिरी बार कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं। वो अपनी फिल्म 'सर्वाइव' (Survive) के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। कैंसर के कारण ये उनकी अंतिम फिल्म साबित हुई।

फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

एमिली डेक्वेन के निधन की खबर से फ्रेंच और यूरोपियन फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस और सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।