
Emilie Dequenne Passed Away
Emilie Dequenne Death: बेल्जियम की फेमस एक्ट्रेस एमिली डेक्वेन का रविवार को पेरिस के एक अस्पताल में निधन हो गया। वो 43 साल की थीं और लंबे समय से एक दुर्लभ कैंसर एड्रेनोकोर्टिकल कार्सिनोमा से जूझ रही थीं। उनके परिवार ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की।
साल 2023 में एमिली डेक्वेन ने बताया था कि वो एड्रेनोकोर्टिकल कार्सिनोमा नाम के रेयर कैंसर से पीड़ित हैं। ये अधिवृक्क ग्रंथि (Adrenal Gland) में होने वाला गंभीर कैंसर है। ये बच्चों और बड़ों दोनों में हो सकता है और शरीर में स्टेरॉयड हार्मोन के उत्पादन को प्रभावित करता है।
एमिली ने अपने करियर की शुरुआत 'रोसेटा' (Rosetta) फिल्म से की थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। उन्हें गोल्डन पाम अवॉर्ड भी मिला था। उनकी कुछ चर्चित फिल्में हैं 'द गर्ल ऑन द ट्रेन', 'अवर चिल्ड्रन' ,'ब्रदरहुड ऑफ द वुल्फ','नॉट माई टाइप'।
2024 में एमिली डेक्वेन आखिरी बार कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं। वो अपनी फिल्म 'सर्वाइव' (Survive) के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। कैंसर के कारण ये उनकी अंतिम फिल्म साबित हुई।
एमिली डेक्वेन के निधन की खबर से फ्रेंच और यूरोपियन फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस और सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Published on:
17 Mar 2025 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
