
एमा स्टोन की फटी ड्रेस
Oscars 2024: ऑस्कर 2024 में एक्ट्रेस एमा स्टोन को 'पूअर थिंग्स' (Poor Things) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इस उपलब्धि के लिए वह बेहद खुश हुई, लेकिन एमा जब स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचीं तो उनकी ड्रेस फट गई। फिर क्या एमा अवॉर्ड लेने से पहले ही फफक-फफक कर रोने लगी। आइए पूरा किस्सा जानते हैं।
ऑस्कर 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीतने पर एमा स्टोन काफी इमोशनल हो गईं थीं। स्टेज पर आकर उन्होंने सभी को गले लगाया और साथ ही यह बताया कि उनकी ड्रेस पीछे से फट गई है। एमा ने कहा, मेरी ड्रेस फट गई है। मेरे ख्याल से ये यहां आने या फिर डांस करने के दौरान हुआ है। लेकिन मैं ऑस्कर में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाकर बहुत खुश हूं।
यह भी पढ़ें:
Oscars 2024: रेड कार्पेट में दिखा ग्लैमर का जलवा, स्टार्स ने इन कपड़ों में लूटी महफिल
एमा अवॉर्ड लेते समय इतनी ज्यादा इमोशनल थीं कि वह अपनी स्पीच के दौरान रोती रहीं। उनकी आंखों से आंसू रुक ही नहीं रहे थे। रोते हुए बोलते-बोलते उनका गला भी बैठा जा रहा था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी पूरी टीम और फैमिली को थैंक्यू कहा।
यह भी पढ़ें:
'ओपेनहाइमर' ने एक बार फिर रचा इतिहास, ऑस्कर में जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
इसके अलावा एमी स्टेज से उतरकर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के विनर किलियन मर्पी को भी रोते-रोते गले लगाई।
Published on:
11 Mar 2024 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
