24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरी जिंदगी में पितृत्व सुख नदारद था: आॅफसेट

ऑफसेट ने हाल ही में अपनी सोलो एल्बम 'फादर ऑफ 4' रिलीज की है।

2 min read
Google source verification
मेरी जिंदगी में पितृत्व सुख नदारद था: आॅफसेट

अमरीकी रैपर ऑफसेट का कहना है कि उनकी जिंदगी में पितृत्व सुख की कमी थी और अब चार बच्चों के पिता के रूप में वह खुद को संपूर्ण महसूस करते हैं। ऑफसेट ने हाल ही में अपनी सोलो एल्बम 'फादर ऑफ 4' रिलीज की है।

मेरी जिंदगी में पितृत्व सुख नदारद था: आॅफसेट

उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं चार बच्चों का पिता हूं..सबसे सुंदर और होशियार बच्चे जिनकी मैं चाहत कर सकता था। मैं चाहता हूं कि वे अपने पिता को अच्छे और बुरे के लिए समझें।'

मेरी जिंदगी में पितृत्व सुख नदारद था: आॅफसेट

रैपर ने कहा, 'मेरी जिंदगी में पितृत्व सुख नदारद था। कभी-कभी ज्यादा काम की वजह से समय नहीं दे पाता था लेकिन यह सब इन नन्हे बच्चों के लिए ही था जिनका मैं भविष्य संवारने की कोशिश कर रहा हूं।'

मेरी जिंदगी में पितृत्व सुख नदारद था: आॅफसेट

उनकी यह टिप्पणी हाल ही में उनके दिए उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि रिकॉर्ड के लिए उन्होंने जो लिखा, 'इसने उन्हें रुला दिया क्योंकि यह बच्चों के साथ उनके रिश्तों के बारे में है।'

मेरी जिंदगी में पितृत्व सुख नदारद था: आॅफसेट

ऑफसेट और रैपर कार्डी बी में अलगाव के बाद सुलह हो गई है। उन्होंने कहा कि यह अच्छा है। अपनी बेटी की परवरिश कर रहे हैं और धीर-धीरे चीजें ठीक हो रही है। ऑफसेट और कार्डी बी की एक बेटी है जिसका नाम कल्चर है।