हॉलीवुड

विदेशी वेब सीरीज के हैं शौकिन तो इजराइली वेब सीरीज ‘Fauda’ खोल देगी दिमाग के पुर्जे

अगर आप अपना ज्यादातर वक्त OTT पर बिताते हैं और वेब सीरीज के फैस हैं तो आप इजराइली वेब सीरीज 'फौडा' (Fauda) देख सकते हैं. ये दुनियाभर में फेमस है. इस शो के सभी सीजन्स को काफी पसंद किया गया, जिसका अब सीजन 4 आने वाला है. साथ ही इसका हिंदी रीमेक भी बनने जा रहा है.

2 min read
Jun 16, 2022
विदेशी वेब सीरीज के हैं शौकिन तो जराइली वेब सीरीज 'Fauda' खोल देगी दिमाग के पुर्जे

तेजी से बदलते इस समय में यूथ के बीच OTT का चलन बढ़ता जा रहा है. अब वो अपना ज्यादातर समय टीवी के सामने बैठकर एक फिल्म में नहीं लगाते बल्कि इधर-उधर जाते समय में अपना बचा समय OTT पर वेब सीरीज देखने में लगाते हैं. ऐसे में अगर आप भी हिंदी के साथ-साथ विदेश वेब सीरीज के शौकिन है तो आज हम आपको एक ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके दिमाग के पुर्जे खोल कर रख देगी. इस वेब सीरीज का नाम 'फौडा' (Fauda) है, जो दुनियाभर में फेमस है और इसको देखने वालों की संख्या में करोड़ों की तादाम में है.

खास बात ये है कि इस वेब सीरीज को इतना पसंद किया गया कि अब इसका एक हिंदी रीमेक भी आने वाला है, जिसका नाम 'तनाव' रखा गया है. फिलहाल उनकी शूटिंग इन दिन कश्मीर में चल रही है. वहीं वेब सीरीज फौडा की बात करें तो, इसकी कहानी इजराइल की सेना के अंडरकवर कमांडो के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पड़ोसी देश फिलिस्तीन में जाते हैं और खुद को वहां के लोगों के बीच घुल-मिल जाते हैं और इसके बाद वो खूफिया जानकारी इकट्ठा करने में जुट जाते हैं और आतंकी हमलों को रोकने की कोशिशें करते हैं. इस सीरीज को पहली बार साल 2015 में टीवी पर टेलिकास्ट किया गया था.


इसके सालभर बाद इसको साल 2016 में ओटीटी के नेटफ्लिक्स पह दिखाया जाने लागे. वहां इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. इसके सीरीज के निर्माण Lior Raz और Avi Issacharoff हैं. इस वेब सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं, जिसके बाद साल 2020 में इसके चौथे सीरीज की घोषणा की गई थी, जो इसी साल जुलाई में आएगा, जिसके लिए दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज में Lior Raz ने Doron Kavillio का किरदार निभाया है. इनके अलावा हिशाम सुलेमान ने तौफीक हमीद का किरदार निभाया है. वहीं, शादी मारी, लेटिटिया ईदो, इत्ज़िक कोहेन, युवल सेगल, नेट्टा गार्ती, हनन हिलो, तोमर कपोन, तज़ाची हैलेवी सहित कई इजरायली कलाकार नजर आए हैं.


खास बात ये है कि इर सीरीज को साल 2016 में Israeli Academy Awards में बेस्ट ड्रामा सीरीज का भी अवॉर्ड नवाजा गया है. इतना ही नहीं The New York Times ने Fauda को साल 2017 के Best International Shows में जगह दी है. वहीं इसके हिंदी रीमेक की बात की जाए तो उसमें इंडियन अडेप्टेशन में भारत-पाकिस्तान के संघर्ष को दिखाया जाएगा, जिसमें अरबाज खान, मानव विज, सुमित कौल, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, जरीन खान, एकता कौल, वलूचा डिसूजा, दानिश हुसैन, सत्यदीप मिश्रा, सुखमनी सदाना, साहिबा बाली, अमित गौर, अर्सलान गोनी, रॉकी रैना, एमके रैना, शीन दास और आर्यमन सेठ जैसे सितारे नजर आएंगे.

Updated on:
16 Jun 2022 12:32 pm
Published on:
16 Jun 2022 12:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर