
maisi willaims
सबसे लोकप्रिय सीरीज 'गेम आॅफ थ्रोन्स' की अभिनेत्री मेसी विलियम्स के एक बोल्ड सीन को लेकर हाल में काफी बवाल मचा था। अब इस पर अभिनेत्री ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया पर सोशल मीडिया भी दो गुटों में बंट गया है। दरअसल,'गेम ऑफ थ्रोन्स' के लेटेस्ट एपिसोड में मेसी के अंतरंग सीन्स चर्चा का विषय बने हुए हैं।
बता दें कि 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के किरदार आर्या और गेंड्री के बीच अंतरंग सीन्स दिखाए गए थे। कई लोगों ने इन दृश्यों पर हैरानी जताते हुए कहा था कि इन सीन्स को देखने के बाद वे काफी असहज महसूस कर रहे थे। अब अभिनेत्री ने इस पर ट्वीट करते हुए सफाई दी है। मेसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर आप इन सीन्स को लेकर असहज महसूस कर रहे थे तो आपको पता होना चाहिए कि मेरी मां, मेरे सौतेले पिता, मेरी दो बहनों और मेरे चार भाईयों ने भी शायद इस शो को देखा होगा तो आपसे ज्यादा मुझे असहज होने की जरुरत है।
वहीं चैनल ने भी इन दृश्यों पर सफाई देते हुए पहले ही कंफर्म कर दिया था कि मेसी की उम्र 18 साल से अधिक है। हालांकि कई लोगों ने इस सीन को लेकर काफी सकारात्मक राय भी रखी है। कई फैंस का मानना है कि पिछले आठ सीजन में आर्या के कैरेक्टर में बेहतरीन बदलाव देखने को मिला है और ये सीन्स उनके इमोशनल ग्रोथ को जाहिर करते हैं।
Published on:
25 Apr 2019 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
