
Game of thrones
दुनिया की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज गेम आॅफ थ्रोन्स का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज के नए सीजन का पहला एपिसोड 15 अप्रैल को प्रसारित होगा, लेकिन भारत में 'गेम ऑफ थ्रोंस' 16 अप्रैल को रिलीज होगा, जिसे स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित किया जाएगा।
बता दें कि इस टीवी सीरीज को लेकर फैंस इसलिए भी ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि यह इसका आखिरी सीजन है। इस सीरीज की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे सबसे अधिक देखने वालों में भारत चौथा स्थान पर है।
जब भी ये वेब सीरीज प्रसारित होती है सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के इंटरनल डाटा के मुताबिक GOT को पसंद करने वाले पांच श्रेष्ठ देशों में भारत चौथे नंबर पर आया है। इस श्रेणी में पहला स्थान यूएसए का है। दूसरा स्थान ब्राजील और सूची में तीसरे स्थान पर ग्रेट ब्रिटेन है और पांचवा स्थान जर्मनी का है।
Published on:
14 Apr 2019 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
