
game of thrones star the mountain get married to her girlfriend photos
हॅालीवुड की फेमस सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में जिस एक्टर ने 'द माउंटेन' की भूमिका निभाई थी उन्होंने शादी कर ली है। जी हां, 'द माउंटेन' का किरदार निभाने वाले अभिनेता थॉर जॉर्नसन ने अपनी गर्लफ्रेंड केल्सी हेंसन से कुछ दिनों पहले शादी कर ली है।
थॉर ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट जारी कर लिखा, 'यह बहुत खुशी की बात है कि मैं केल्सी मोर्गन हेंसन को अपनी पत्नी बुलाउंगा। इस सुंदर महिला को मैं जीवन भर साथ रखूंगा। मैं भविष्य के रोमांच को लेकर बहुत उत्साहित हूं जो हम साथ-साथ बिताएंगे। हमने हाल ही में शादी की है।'
View this post on InstagramA post shared by Hafþór Júlíus Björnsson (@thorbjornsson) on
इस फोटो में जहां थॉर जॉर्नसन ब्लैक एंड व्हाइट सूट में नजर आ रहे हैं वहीं उनकी पत्नी बहुत ही खूबसूरत वनपीस में दिखाई दे रही हैं। थॉर ने तस्वीर में हेंसन को गोदी में उठा रखा है।
गौरतलब है कि ये जोड़ा 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहा है। केल्सी कनाडा में बैरा के तौर पर काम करती थीं।
ऐसा बताया जाता है कि 5.2 फुट की हेंसन ने 6.9 फुट के जॉर्नसन से उनके साथ तस्वीर लेना का आग्रह किया था जिसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।
Published on:
23 Oct 2018 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
