30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

George Wendt Death: फेमस कॉमेडियन जॉर्ज वेंडट का निधन, 6 बार एमी अवॉर्ड के लिए हुए थे नॉमिनेट

George Wendt Death: फेमस कॉमेडियन और एक्टर जॉर्ज वेंडट का निधन हो गया है। वो 76 वर्ष के थे। लोग सोशल मीडिया पर दे रहे श्रद्धांजलि।

less than 1 minute read
Google source verification
george-wendt-passed-away-cheers-actor-norm-dies-in-sleep

जॉर्ज वेंडट का निधन

George Wendt Death: फेमस हॉलीवुड कॉमेडियन जॉर्ज वेंडट का निधन हो गया है। वो अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर थे। उनके पीआर ने ये दुखद खबर मीडिया से शेयर की। वो 76 साल के थे।

कौन थे जॉर्ज वेंडट?

जॉर्ज वेंडट अमेरिका के मशहूर कॉमेडी एक्टर थे। उन्होंने टीवी शो ‘चीयर्स’ में नॉर्म पीटरसन का किरदार निभाया था, जो बीयर पीने वाला एक अकाउंटेंट होता है। इस किरदार की वजह से वे दुनियाभर में मशहूर हुए।

यह भी पढ़ें: अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

जॉर्ज वेंडट का निधन कब और कैसे हुआ?

उकी पीआर मेलिसा नाथन के अनुसार, जॉर्ज वेंडट का निधन मंगलवार सुबह लॉस एंजेल्स में उनके घर पर नींद में हुआ। जैसे ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस ने भावुक होकर श्रद्धांजलि दी। 

परिवार और करीबी दुखी

कई लोगों ने लिखा कि उन्होंने एक ऐसे एक्टर को खो दिया है, जो हमेशा हंसी देकर दिलों को छू गया। उनके पीआर ने स्टेटमेंट में लिखा- "जॉर्ज एक अच्छे इंसान, सच्चे दोस्त और परिवार के प्रति बेहद समर्पित थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी।"

जॉर्ज वेंडट का करियर

जॉर्ज वेंडट ने अपने करियर की शुरुआत 1970 के दशक में शिकागो की सेकंड सिटी इम्प्रूव ग्रुप से की थी। 1982 में उन्हें CBS शो ‘मेकिंग द ग्रेड’ से पहली पहचान मिली। जॉर्ज ने चीयर्स, द सिम्पसंस, सैटरडे नाइट लाइव और फॉरएवर यंग जैसी फिल्मों में काम किया। उन्हें Cheers शो के लिए 6 बार एमी अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था।