
हॉलीवुड एक्टर्स हैल बेरी ने 53 साल में सिक्स पैक ऐब्स बनाकर बनी सबकी इंस्पीरेशन
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री हो या फिर हॉलीवुड की अभिनेत्रियां दोनों ही खुद को मिनटेंन करने पर पूरा ध्यान लगाती हैं। वहीं हॉलीवुड की अभिनेत्री हैल बेरी (Halle Berry) काफी टाइम से चाहती थी कि उनके सिक्स पैक ऐब्स हों और उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत भी की। आखिरकार वै हैल बेरी अपने इस लक्ष्य तक पहुंच गई और उन्होंने सिक्स पैक ऐब्स हासिल कर लिए ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 53 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर को साझा किया है जिसमें वह अपने सिक्स पैक ऐब्स को फ्लांट करते नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ हैल ने लिखा, "किसी लक्ष्य को तैयार करने और उसे हासिल करने से बेहतर कोई और एहसास नहीं है. हैशटैगब्रुस्डदमूवी के लिए मेरा कई लक्ष्यों में से एक था ऐब्स बनाना और आज अन्तत: मैंने इसे हासिल कर लिया है और इसका एहसास बिल्कुल अविश्वसनीय सा है।"
View this post on InstagramA post shared by Halle Berry (@halleberry) on
वैसे अगर आप हैल बेरी के इंस्टाग्राम(Instagram) पर नज़र डालेंगे तो आप खुद ही समझ जाएंगे कि हैल बेरी फिटनेस के पीछे कितनी दीवानी है। लेकिन सबसे अहम बात ये है कि 53 साल की उम्र में सिक्स पैक ऐब्स बनाना असल में बाकी लोगों के लिए इंस्पीरेशन है हैल बेरी।
View this post on InstagramA post shared by Halle Berry (@halleberry) on
Published on:
10 Nov 2019 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
