2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Simon Fisher Becker Death: ‘हैरी पॉटर’ फेम एक्टर का निधन, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

Simon Fisher Becker Death: हैरी पॉटर फिल्म में काम कर चुके एक्टर साइमन फिशर बेकर का निधन हो गया है। उनके निधन से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग दुखी हैं। वो उन्हें सोशल मीडिया पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Simon Fisher Becker Death

Simon Fisher Becker Death

Simon Fisher Becker Death: ‘हैरी पॉटर’ (Harry Potter) और ‘डॉक्टर हू’ (Doctor Who) जैसे पॉपुलर फिल्मों में नजर आ चुके ब्रिटिश एक्टर साइमन फिशर बेकर का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस दुखद खबर को उनके मैनेजर ने कंफर्म किया, जिससे फैंस बेहद मायूस हो गए हैं।

साइमन फिशर बेकर का निधन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइमन फिशर बेकर ने 9 मार्च 2025 को अंतिम सांस ली। उनके एजेंट किम बैरी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा- "आज मैंने साइमन फिशर-बेकर के रूप में न सिर्फ एक क्लाइंट, बल्कि 15 सालों का एक क्लोज पर्सनल फ्रेंड भी खो दिया।"

यह भी पढ़ें: फेमस एक्ट्रेस ने की सुसाइड, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस

‘हैरी पॉटर’ में निभाया था ये किरदार

साइमन फिशर बेकर ने ‘हैरी पॉटर एंड द फिलॉस्फर्स स्टोन’ में द फैट फ्रायर (The Fat Friar) का किरदार निभाया था, जिससे उन्हें दुनियाभर में पहचान मिली। इसके अलावा, उन्होंने BBC की ‘पपी लव’ में Tony Fazackerly का किरदार भी निभाया था। वो ब्रिटिश साइंस फिक्शन सीरीज ‘डॉक्टर हू’ (Doctor Who) का भी हिस्सा रह चुके थे।

फैंस ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

उनके मैनेजर ने बताया कि साइमन फिशर बेकर के निधन के बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स कुछ समय के लिए खुले रहेंगे। ऐसा कब तक होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। साइमन फिशर बेकर के निधन की खबर सुनकर फैंस भावुक हो गए। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके परिवार व करीबियों को सांत्वना दे रहे हैं।