
Simon Fisher Becker Death
Simon Fisher Becker Death: ‘हैरी पॉटर’ (Harry Potter) और ‘डॉक्टर हू’ (Doctor Who) जैसे पॉपुलर फिल्मों में नजर आ चुके ब्रिटिश एक्टर साइमन फिशर बेकर का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस दुखद खबर को उनके मैनेजर ने कंफर्म किया, जिससे फैंस बेहद मायूस हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइमन फिशर बेकर ने 9 मार्च 2025 को अंतिम सांस ली। उनके एजेंट किम बैरी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा- "आज मैंने साइमन फिशर-बेकर के रूप में न सिर्फ एक क्लाइंट, बल्कि 15 सालों का एक क्लोज पर्सनल फ्रेंड भी खो दिया।"
साइमन फिशर बेकर ने ‘हैरी पॉटर एंड द फिलॉस्फर्स स्टोन’ में द फैट फ्रायर (The Fat Friar) का किरदार निभाया था, जिससे उन्हें दुनियाभर में पहचान मिली। इसके अलावा, उन्होंने BBC की ‘पपी लव’ में Tony Fazackerly का किरदार भी निभाया था। वो ब्रिटिश साइंस फिक्शन सीरीज ‘डॉक्टर हू’ (Doctor Who) का भी हिस्सा रह चुके थे।
उनके मैनेजर ने बताया कि साइमन फिशर बेकर के निधन के बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स कुछ समय के लिए खुले रहेंगे। ऐसा कब तक होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। साइमन फिशर बेकर के निधन की खबर सुनकर फैंस भावुक हो गए। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके परिवार व करीबियों को सांत्वना दे रहे हैं।
Published on:
11 Mar 2025 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
