
टॉम हैंक्स कोरोना वायरस से हुए ग्रस्त
नई दिल्ली। महामारी कोरोना वायरस ( Coronavirus ) आज दुनियाभर में एक चिंता का विषय बन चुका है। इस लाइलाज बीमारी ने ना जाने कितने लोगों की जान ले ली है। कोरोना वायरस की चपेट में आए हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स ( Tom Hanks ) और उनकी पत्नी रीटा विल्सन ( Rita Wilson ) भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं। टॉम समय-समय पर अपने फैंस को अपनी हालात के बारें में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते जा रहे हैं। टॉम को जब पता चला था कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित है तो उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें टॉम संग उनकी पत्नी थी। दोनों के मुख पर हल्की सी मुस्कुराहट के साथ चिंता भी साफ दिखाई दे रही थी।
View this post on InstagramThanks to the Helpers. Let’s take care of ourselves and each other. Hanx
A post shared by Tom Hanks (@tomhanks) on
अब टॉम ने सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर पोस्ट की है। ये तस्वीर उनके ब्रेकफास्ट की है। तस्वीर में देखें तो एक सफेद रंग की प्लेट है। जिस पर ब्राउन ब्रैड के साथ एक पानी का गिलास भी रखा हुआ है। फोटो में आपको एक क्यूट सा कोला बियर भी दिखाई देगा। जो अपने हाथों में ऑस्ट्रेलिया का झंडा लिए बैठा है। इस फोटो को शेयर करते हुए टॉम ने कैप्शन में लिखा- हमें क्रोविड-19 का संक्रमण हुआ है। हम दोनों को ही आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है। ताकि ये संक्रमण किसी और तक नहीं पहुंचे। हम इस घातक बीमारी से लड़ रहे हैं। विशेषज्ञों के द्वारा दि गई तमाम हिदायतों को ठीक ढंग से फॉलो करें तो हम ठीक हो सकते हैं।
View this post on InstagramA post shared by Tom Hanks (@tomhanks) on
बता दें टॉम पत्नी के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। जब दोनों वहां से लौट रहे थे तो उन्होंने महसूस किया कि उन्हें जुकाम, सर्दी, खांसी और बुखार हो गया है। उन्होंने तुरंत कोरोना वायरस की जांच कराई। जांच में दोनों ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बता दें 63 साल के टॉम हैंक्स ऑस्कर विजेता है। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ( Amir khan ) की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ( Laal Singh Chaddha ) टॉम की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' ( Forrest Gump ) की रिमेक है।
Published on:
16 Mar 2020 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
