25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक और अभिनेत्री जुड़ी Me Too अभियान से, बताया बचपन में उनके साथ क्या-क्या हुआ

मूर ने कहा कि उन्हें यह कभी अच्छा नहीं लगता था। मुझे याद है कि बचपन में मुझे ऐसी असहज स्थिति से गुजरना पड़ा था

2 min read
Google source verification
julianne moore

julianne moore

हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलियाना मूर ने कहा कि सालों से महिलाओं से किसी भी तरह के अभद्र बर्ताव को बर्दाश्त करने की उम्मीद की जाती रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने यह तय कर लिया है कि पुरुषों को कुछ चीजें करने की अनुमति है। यहां तक कि अगर कोई अनजान व्यक्ति मुलाकात के दौरान हाथ मिलाने के बदले किस कर ले तो हमसे बर्दाश्त करने की उम्मीद ही की जाती थी। हमसे कहा जाता था कि यह चीजें तो बस दोस्ताना रवैया वाली हैं।

मूर ने एक मैगजीन से इंटरव्यू में कहा कि उन्हें यह कभी अच्छा नहीं लगता था। मुझे याद है कि बचपन में मुझे ऐसी असहज स्थिति से गुजरना पड़ा था और मैं कुछ नहीं कह पाई थी। मैंने अपनी बहन को बताया था। वह भी ऐसी स्थिति का सामना कर चुकी थी। इसलिए मुझे लगता है कि आज जो खुल कर चर्चा हो रही है वह बहुत सही है।

निर्माता निर्देशक बैर्ट फ्रैन्डलिक से विवाह करने वाले मूर का कहना है कि ‘मी टू' जैसी बातचीत महत्वपूर्ण है। बता दें जूलियाना मूरे, द लॉस्ट वर्ल्ड जुरासिक पार्क और नॉन स्टॉप जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में कर चुकी हैं।