
isaan kappy
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थोर' में नजर आ चुके अभिनेता इसाक कैपी की मौत हो गई है। दरअसल, अभिनेता ने आत्महत्या की है। रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता ने एरिजोना के फ्लैगस्टाफ के पास एक पुल से राजमार्ग पर कूदकर अपनी जान दी। एरिजोना के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने इस घटना की जानकारी दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता को दो किशोरों ने पुल से कूदने के लिए मना किया और उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन अभिनेता ने उनकी एक ना सुनी। जब वे पुल से राजमार्ग पर कूदे तो वहां से गुजर रहे एक वाहन से अभिनेता की टक्कर हुई। इस घटना में उनकी मौत हो गई। अभिनेता ने सुसाइड करने से पहले इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने लिखा, 'मैंने हमेशा से यही सोचा कि मैं एक अच्छा इंसान हूं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि मैं ऐसा नहीं कर पाया, मेरी छवि एक बुरे आदमी की है, मैंने कई लोगों को धोखा दिया है, ड्रग्स चुराता था और अपने शरीर को भी नुकसान पहुंचाता था, मैं अपने किए पर बहुत ही शर्मिंदा हूं और हमेशा से लोगों को समझने की कोशिश करता आया हूं।'
साथ ही उन्होंने लिखा,‘ उस व्यक्ति से सावधान रहें जिसके पास खोने और पाने के लिए कुछ भी नहीं है।' साथ ही उन्होंने पोस्ट में अपने जीवन के कई पहलुओं के बारे में लिखा है। साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में उन्होने ईसा मसीह और डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांगी।
Published on:
17 May 2019 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
