24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉलीवुड मूवी ‘वंडर वुमन 1984’ का फर्स्ट लुक जारी, इस अंदाज में नजर आईं गैल

फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ ही रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
wonder woman 1984

wonder woman 1984

हॉलीवुड मूवी 'वंडर वुमन 1984' (Wonder Woman 1984) का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इसका लुक जारी होते ही वायरल हो गया। फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ ही रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। इस मूवी में हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडट लीड रोल में नजर आएंगी।

गैल ने ही अपनी आगामी फिल्म 'वंडर वुमन 1984' का फर्स्ट लुक फैन्स के साथ साझा किया है गैल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी हुई है। इसके मुताबिक यह फिल्म अगले साल यानी 2020 में 5 जून को रिलीज होगी।

बता दें कि फिल्म में अभिनेत्री गैल, डायना प्रिंस के किरदार में नजर आने वाली है। पोस्टर में गैल गोल्डन कलर के कॉस्टयूम में नजर आ रही हैं। साथ ही पोस्टर में मिश्रित रंगों का बैकग्राउंड दिया है। ध्यान से देखने पर इन मिश्रित रंगों से बड़ा W बना नजर आ रहा है। जिसका मतलब है- 'Wonder Woman'।