26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले पति से अलग होने के बाद था बुरा हाल, फिर हुआ प्यार, 3 साल के रोमांस के बाद की सगाई

कैटी (Katy Perry) अपने पहले पति रसेल ब्रांड से अलग होने के बाद बुरी हालत में थीं

2 min read
Google source verification
Katy perry

Katy perry

हॉलवुड की मशहूर गायिका कैटी पेरी (Katy Perry) और अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम जल्द से जल्द शादी करके अपना परिवार शुरू करना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैटी इस साल अपने कॅरियर को धीमा कर रही हैं। वह शादी करना चाहती हैं और जल्द से जल्द अपना परिवार शुरू करना चाहती हैं। वे दोनों बच्चे चाहते हैं और इसे ही प्राथमिकता देंगे। दोनों कुछ समय से शादी के बारे में सोच रहे थे, लेकिन 42 वर्षीय ब्लूम ने 36 वर्षीया पेरी को प्रस्ताव देकर चौंका दिया।

रिपोर्ट के अनुसार वे कुछ समय से सगाई करने के बारे में बातचीत कर रहे थे। वे अपने संबंधों को प्राथमिकता दे रहे हैं और अपने संबंध को मजबूत बनाए रखने के लिए उन्होंने साथ मिलकर दुनिया भर की यात्रा की। कैटी अपने पहले पति रसेल ब्रांड से अलग होने के बाद बुरी हालत में थीं, इसलिए फिर से शादी करना बहुत बड़ी बात थी। उनके दोस्त और परिवार उनके लिए बहुत खुश और उत्साहित हैं।

ज्ञातव्य है कि कैटी और ऑरलैंडो करीब तीन साल तक एक दूसरे के साथ रोमांस करते रहे और इसके बाद उन्होंने इस साल वेलेंटाइन डे के दिन उनसे सगाई कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 'पार्ट ऑफ मी' की हिटमेकर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर यह न्यूज शेयर की। कैटी ने अपने मंगेतर ऑरलैंडो के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे अपनी सगाई की अंगूठी भी दिखा रही हैं लेकिन चेहरे को छिपा रही हैं। उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'फुल ब्लूम'।