
Miley cyrus
पिछले दिनों ही नेटफ्लिक्स ने अपने शो 'ब्लैक मिरर' के पांचवे सीजन की घोषणा की है। इस शो से हॉलीवुड की एक बड़ी हस्ति जुड़ गई हैं। इस शो में मशहूर सिंगर माइली सायरस भी नजर आएंगी। शो में माइली एक ऐसे कलाकार की भूमिका में नजर आएंगी जिसके हजारों फैंस हैं। सीजन में दिखाया जाएगा कि उन्हें लोकप्रियता के शिखर तक पहुंचने के लिए किन परिवर्तनों में से होकर गुजरना पड़ता है।
बता दें कि माइली अपने स्टाइल और गानों की वजह से काफी पॉपुलर हैं। उन्होंने पिछले साल ही दिसंबर में लियाम हेम्सवर्थ से फ्रेंकलिन में सीक्रेट मैरेज की थी। दोनों की पहली मुलाकात 2008 में फिल्म द लास्ट सॉन्ग के सेट पर हुई। जहां से दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। हाल ही में माइली के प्रेगंनेंट होने की खबर भी वायरल हुई थी।
हालांकि सिंगर ने इस खबर को अफवाह बताकर इसका खंडन किया था। बता दें कि कुछ दिन पहले एक अंडे ने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक्स का रिकॉर्ड बनाया। माइली ने भी एक फोटो पोस्ट की थी,जिसमें एक अंडा रखा और खबर को अफवाह बताया। माइली ने फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा,'मैं गर्भवती नहीं हूं लेकिन यह अच्छा है कि सब हमारे लिए खुश हैं। हम भी खुद अपने लिए खुश हैं। हमारी जिंदगी के अगले अध्याय के लिए उत्सुक हूं।'
Published on:
27 May 2019 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
