9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोनावायरस से हॉलीवुड सुपरस्टार ‘मार्क ब्लम’ का हुआ देहांत,लंबे समय से जूझ रहे थे इस महामारी से

हॉलीवुड के सुपरस्टार मार्क बल्म ( Mark Blum ) का कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से हुआ निधन 69 की उम्र में हुआ देहांत

1 minute read
Google source verification
Mark Blum Passed Away From Coronavirus

Mark Blum Passed Away From Coronavirus

नई दिल्ली। coronavirus से पीड़ित हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ‘मार्क ब्लम’ ( Mark Blum ) का 69 में हुआ निधन। मार्क का इलाज न्यूयॉर्क के हॉस्पिटल में चल रहा था। काफी समय से मार्क इस महामारी से जूझ रहे थे। इस खबर के बाद से उनके परिवार के साथ-साथ हॉलीवुड इंडस्ट्री भी दुख में डूब गई है। उनके निधन की खबर उनकी पत्नी जैनेट जैरिश ( Janet Zarish )ने मेल के माध्यम से दी है।

SAG-AFTRA के एगजिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रेबेका डैमन ने भी उनके देहांत की खबर को कंफर्म किया है। खबरों के मुताबिक उनकी मौत बीते दिन ही हो गई थी। मार्क काफी लंबे समय से कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे थे।

बता दें मार्क ने अपने करियर की शुरूआत थिएटर से की थी। उन्हें थिएटर जगत में अनोखे अंदाज के लिए जाना जाता है। हाल ही में मार्क नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ YOU में दिखाई दिए थे। इस सीरिज में उन्होंने मालिक का रोल अदा किया था। इस वेब सीरीज़ को काफी पसंद किया जा रहा था। जिसको देखते हुए फैंस इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।