
Ali wong
'ऑलवेज बी मे बी' की स्टार अली वांग ने जिस तरह शोबिज में प्रसिद्धि पाई है, वह सराहनीय है। हालांकि उन्हें लगता है कि यह ख्याति उन्हें बहुत कम वक्त में मिल गई है। अमरीकी अभिनेत्री का कहना है कि इसके साथ तालमेल बिठाने में थोड़ा वक्त लगा, हालांकि अब वह थोड़ा व्यवस्थित महसूस कर रही हैं। एक साक्षात्कार में वांग ने बताया, 'मैं आभारी हूं कि बहुत सारे लोग जानते हैं कि मैं अब कौन हूं, मैं जो करती हूं, उसकी सराहना करते हैं। और मैं इसके साथ तालमेल बिठाना सीख रही हूं।' वियतनामी-चीनी-अमरीकी कॉमेडियन, लेखिका और अभिनेत्री वर्षो तक एक कॉमेडी दृश्य का हिस्सा रहीं, लेकिन 2016 में उन्होंने अपना स्टैंड-अप स्पेशल 'बेबी कोबरा' किया, जिसके बाद उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली। तब वह सात माह की गर्भवती भी थीं।
इसके अलावा 2018 में अभिनेत्री ने स्टैंड-अप 'हार्ड नॉक वाइफ' में शादी और मातृत्व की सच्चाई के बारे में बताया था। जब यह फिल्माया गया था, तब वह दूसरी बार मां बनने वाली थीं।
फिलहाल, वह दो नेटफ्लिक्स परियोजनाओं में शामिल हैं। इनमें एक एनिमेटेड श्रंखला 'टुका एंड बर्टी' और दूसरी रोमांटिक कॉमेडी 'ऑलवेज बी मे बी' है। उन्होंने अपने सह-कलाकार रांडेल पार्क के साथ फिल्म का सह-लेखन भी किया है।
Published on:
20 Jun 2019 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
