
Manjunath Naidu
भारतीय मूल के स्टैंडअप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू की दुबई में स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑडियंस से खचाखच भरे हॉल में मंजूनाथ परफॉर्म कर रहे थे कि अचानक हाई लेवल एंग्जाइटी की वजह से उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, 36 साल के मंजूनाथ बीते शुक्रवार के दुबई होटल अल बरशा में स्टेज पर परफॉर्म करने पहुंचे थे। दो घंटे की परफॉर्मेंस बस खत्म ही होने वाली थी कि आखिरी चंद मिनटों में उन्हें कार्डिक अरेस्ट आया। वो पहले सीट पर बैठे पर देखते ही देखते जमीन पर गिर गए। ऑडियंस को लगा ये उनकी परफॉर्मेंस का पार्ट है। लेकिन जब देर तक मंजूनाथ ने कोई मूवमेंट नहीं की तो पता चला कि वो अब दुनिया में नहीं रहे।
मंजूनाथ के अचानक निधन से सदमे में करीबी
मंजूनाथ के जाने से उनके करीबी, ऑडियंस में मौजूद उनके फैन सभी सदमे में हैं। उनका कहना है कि किसी करीबी का इस तरह जाना दर्दनाक होता है। उनके करीबी मिरादाद ने एक वेबसाइट को बताया कि शो के आखिरी मोमेंट में मंजूनाथ कहानियां सुना रहा था जो उसके पिता और परिवार से जुड़ी थीं। हर कोई बहुत खुश था। तभी स्टोरी बताते हुए मंजूनाथ ने एंग्जाइटी की परेशानी के बारे में बताया। उसके थोड़ी ही देर बाद वो स्टेज पर गिर गया। हर कोई स्टेज की तरफ दौड़ा। उसने हमारे हाथों में आखिरी सांस ली। मेडिकल ट्रीटमेंट 20 मिनट के अंदर मिला गया था लेकिन हम उसे बचा नहीं सके। उसने अपनी परफॉर्मेंस से सबको मार दिया और उसकी परफॉर्मेंस ने उसे ही मार दिया।
अबू धाबी में हुआ था जन्म
मंजूनाथ के दोस्त के मुताबिक, उनका जन्म अबु धाबी में हुआ था। उसके बाद वो दुबई शिफ्ट हो गए। बीते कुछ सालों में उनकी कॉमेडी का जादू इस तरह चला कि वो दुबई के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन में से एक बन गए थे।
Updated on:
22 Jul 2019 08:18 am
Published on:
21 Jul 2019 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
