21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिलिस्तीनी मूल की सुपरमॉडल ने आतंकी संगठन हमास का नहीं किया समर्थन, कही दी ये बड़ी बात

Israel-Hamas war: फिलिस्तीनी मूल की सुपरमॉडल गिगी हदीद ने हमास की तरफ से इजराइल पर किए गए हमलों की निंदा की और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मामले पर टिप्पणी करते हुए जोर दिया कि वह निर्दोष लोगों का पक्ष लेंगी।

2 min read
Google source verification
israel_palestine_conflict_gigi_hadid_.jpg

Israel-Palestine Conflict: सुपरमॉडल गिगी हदीद एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अपने बयान में गिगी ने साझा किया कि उनके विचार और संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जो बेवजह इस हमले का शिकार बने हैं। हदीद ने फिलिस्तीनी मुद्दे के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया और साथ ही संघर्ष से उत्पन्न हिंसा की निंदा की।

उन्होंने आगे कहा: "फिलिस्तीनी संघर्ष और कब्जे के तहत जीवन के प्रति मेरे मन में गहरी सहानुभूति और शोक है, यह एक जिम्मेदारी है जिसे मैं रोजाना निभाती हूं। मैं अपने यहूदी दोस्तों के प्रति भी इसे स्पष्ट करने की जिम्मेदारी महसूस करती हूं, जैसा कि मैंने पहले भी किया है: हालांकि फिलिस्तीनियों के लिए मेरी आशाएं और सपने हैं, लेकिन उनमें से किसी में भी यहूदी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाना शामिल नहीं है।''

28 वर्षीय मॉडल ने हमास के हमलों की निंदा करते हुए कहा: "निर्दोष लोगों को मारना 'मुक्त फिलिस्तीन' आंदोलन के अनुरूप नहीं है और इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "इस विचार ने आगे-पीछे प्रतिशोध के एक लंबे चक्र को बढ़ावा दिया है और इस गलत विचार को बनाए रखने में मदद की है कि फिलिस्तीन समर्थक होना= यहूदी विरोधी होना है।"

गिगी ने अपनी संवेदना व्यक्त की, "मेरे प्रियजनों, फिलिस्तीनी और यहूदी दोनों के साथ, मैं आपको अपना प्यार और ताकत भेज रही हूं, चाहे आप कोई भी हों और जहां भी हों।"

उन्होंने अपना मैसेज समाप्त करते हुए कहा: "बहुत सारी जटिल, व्यक्तिगत और वैध भावनाएं हैं, लेकिन हर इंसान बुनियादी अधिकारों, उपचार और सुरक्षा का हकदार है, चाहे उनकी राष्ट्रीयता, धर्म, जातीयता या वे कहीं भी पैदा हुए हों। मैं जानती हूं कि मेरे शब्द कभी भी पर्याप्त नहीं होंगे या कई लोगों के गहरे घावों को ठीक नहीं करेंगे, लेकिन मैं हमेशा निर्दोष लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं।"

गिगी की पोस्ट ऐसे समय में आई, जब उनकी सबसे अच्छी दोस्त काइली जेनर को इंस्टाग्राम स्टोरी में इजराइल के समर्थन पर आलोचना का सामना करना पड़ा था, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दी थी।