
jackie chan
पूरी दुनिया को अपने एक्शन का मुरीद बनाने वाले जैकी चेन की बेटी इन दिनों बेघर है। यह बात खुद जैकी की बेटी ने उजागर की है। उन्होंने कहा, उनके उनके घरवालों ने उन्हें समलैंगिक संबंधों के कारण घर से निकाल दिया है। 18 साल की एटा ने अपनी प्रेमिक एंडी ऑटम के साथ वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वो एक पुल के नीचे रह रही हैं।
एटा नग का दावा है कि जैकी चेन उनके समलैंगिक रिश्तों से डरे हुए और आक्रांत हैं और वो ही इस हालत के लिए जिम्मेदार हैं। अपने वीडियो में एटा ने कहा है कि ‘ समलैंगिक रिश्तों से नफरत करने वाले माता - पिता की वजह से हम एक महीने से बेघर हैं। कई रातें हमने पुल के नीचे और दूसरी जगहों पर बिताई। हम पुलिस के पास , अस्पताल , फूड बैंक , एलजीबीटीक्यू समुदायों के पास गए लेकिन किसी ने हमारी मदद नहीं की। उन्होंने कहा , 'हमें नहीं पता कि हम अब क्या करें। हम बस चाहते हैं कि लोगों को पता चले कि हम पर क्या बीत रही है क्योंकि ये बेहद घिनौना है कि कोई भी हमारी मदद नहीं कर रहा।'
जैकी चेन ने कहा...
अभिनेता जैकी चेन ने सार्वजनिक तौर पर अपनी बेटी के बार में बात नहीं कि लेकिन एटा के रिश्तों की बात मानी है. एटा नग ने लोगों से इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने के लिए कहा है.
बता दें कि एटा, जैकी चैन और पूर्व ब्यूटी क्वीन एलायने एनजी की बेटी हैं। हालांकि जैकी चैन ने एलायने से शादी नहीं की थी। दोनों का अफेयर था। लेकिन बाद में चैन ने जोआन लिन से शादी कर ली। जैकी चैन ने कभी सार्वजनिक तौर पर अपनी बेटी के बारे में बात नहीं की है लेकिन इस बात को स्वीकार किया है कि उनका अफेयर एलायने के साथ था।
मां ने बताया दावे को झूठा
वहीं एक वेबसाइट से बातचीत में एलायने ने अपनी बेटी एटा के दावे को झूठा बताया है। एलायने ने कहा कि एटा को नौकरी ढूंढ़ने की जरूरत है। एलायने ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर उनके पास पैसे नहीं हैं तो उन्हें जाकर काम ढूंढ़ना चाहिए। उन्हें इस तरह का वीडियो बनाकर लोगों को अपनी हालत और ये बताने की जरूरत नहीं है कि एटा के पिता कौन हैं। दुनिया भर में लोग मेहनत करते हैं और अपना खर्च उठाते हैं। कोई पैसे कमाने के लिए किसी और के फेम पर निर्भर नहीं रहता।'
पहले भी लगा चुकी है आरोप
बता दें कि एटा ने पहले कहा था कि जैकी चैन उनकी लाइफ में कभी नहीं रहे और वो उन्हें अपना पिता नहीं मानती हैं। एटा इससे पहले अपनी मां पर भी चाइल्ड अब्यूज का आरोप लगा चुकी हैं।
Published on:
01 May 2018 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
