26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेसिका सिंपसन ने बॉडी शेमिंग के अपने किस्से का खुलासा किया

गायिका जेसिका सिंपसन ने अपनी जिंदगी के उस किस्से का खुलासा किया जब उन्हें भी बॉडी शेमिंग का शिकार बनाया गया था, ऐसा उस वक्त हुआ था जब साल 2009 में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी...

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Feb 16, 2020

Jessica Simpson

Jessica Simpson,Jessica Simpson,Jessica Simpson

गायिका जेसिका सिंपसन Jessica Simpson ने अपनी जिंदगी के उस किस्से का खुलासा किया जब उन्हें भी बॉडी शेमिंग का शिकार बनाया गया था, ऐसा उस वक्त हुआ था जब साल 2009 में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह एक म्यूजिक फेस्टिवल में हाई-वेस्ट डेनिम 'मॉम जीन्स' में नजर आ रही थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, 39 वर्षीय इस कलाकार ने स्टेलर मैगजीन को बताया कि वह उनके लिए एक कठिन दौर था। उस तस्वीर पर लोगों की जिस तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं उससे उन्हें बहुत ठेस पहुंची थी। जेसिका ने कहा, 'मैं इससे बहुत परेशान हो गई थी। मैं डायट पिल्स लेती थी और अपने शरीर की चर्बी को तब तक चिकोटी काटे रहती थी जब तक कि उसमें घाव न हो जाए।'

जेसिका आगे कहती हैं कि उस वाकये के बाद अब वह काफी बदल गई हैं और काफी आत्मविश्वासी हो गई हैं। जेसिका ने हाल ही में अपनी आत्मकथा जारी की जिसका शीर्षक 'ओपेन बुक' है। इस किताब में जेसिका ने अपनी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं का खुलासा किया है।