20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका चोपड़ा के जेठ की बैचलर्स पार्टी में जमकर हुआ था हंगामा, जोनस ब्रदर्स ने किए ऐसे काम, तीन बार आई पुलिस

निक जोनस के भाई जो जोनस इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
joe jonas and sophie turner

joe jonas and sophie turner

प्रियंका चोपड़ा के जेठ और निक जोनस के भाई जो जोनस इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि जो ने हाल ही में अभिनेत्री सोफी टर्नर से सीक्रेट शादी की थी। दोनों स्टार्स ने 1 मई 2019 को लॉस वेगास में अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया था। यहां तक की जो जोनस के माता-पिता को भी इंटरनेट के जरिए इनकी शादी के बारे में पता चला था। शादी से पहले जो ने एक बैचलर्स पार्टी का आयोजन किया था।

इस बैचलर्स पार्टी में काफी हंगामा हुआ था। यहां तक की पुलिस को भी आना पड़ा था। हाल में जोनस ब्रदर्स एक चैट शो पर पहुंचे थे। इस शो पर उनके साथ एक गेम 'Know Your Bro' खेला गया था। जहां इस दौरान उनसे पूछा गया कि जो जोनस की बैचलर्स पार्टी में सबसे वाइल्ड चीज क्या हुई थी? इस पर जोनस ब्रदर्स ने बताया,'जो की बैचलर्स पार्टी में पहली रात को पुलिस आई थी, ऐसा तीन बार हुआ था और यह अपने आप में बहुत ही अजीब चीज है, हालांकि उस वक्त हम कहां थे यह और भी ज्यादा खराब है।'

वहीं निक ने बताया कि पार्टी में उन लोगों ने जमकर मस्ती की। यहां तकी की जो ने खुद की और अपने दोस्तों की शर्ट तक फाड़ दी थी। इसके बाद वो अजीब-अजीब सी हरकत करने लगे थे। बता दें कि जो जोनस और सोफी टर्नर जल्द ही दोबारा शादी करने जा रहे हैं।