26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WWE रिटायरमेंट के कुछ महीने पहले जॉन सीना ने तोड़ी चुप्पी, वाइफ को लेकर कह दी ऐसी बात

डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार और अभिनेता जॉन सीना ने खुलासा किया कि उनका असली जुनून …

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 25, 2025

John Cena-Shay Shariatzade

डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार जॉन सीना और उनकी पत्नी शे शरियात्जादेह

John Cena: रेसलिंग स्टार और अभिनेता जॉन सीना ने खुलासा किया है कि उनका असली जुनून न तो रेसलिंग है और न ही फिल्में, बल्कि उनकी पत्नी शे शरियात्जादेह हैं।

सीना ने बताया कि वह इस साल दिसंबर में रेसलिंग से रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे वह रेसलिंग करें या फिल्मों में काम करें, उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता हमेशा उनकी पत्नी रही है।

एक इंटरव्यू में जॉन सीना ने कहा, "मेरे लिए सबसे जरूरी मेरी पत्नी है। वही मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। उसके बाद मेरी सेहत आती है, ताकि मैं उसके लिए एक बेहतर पति बन सकूं।"

जॉन सीना डब्ल्यूडब्ल्यूई से जुड़े रहेंगे

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, जॉन सीना ने कहा है कि बेशक वह रेसलिंग से रिटायर होने वाले हैं, लेकिन वह हमेशा किसी ना किसी रूप में डब्ल्यूडब्ल्यूई से जुड़े रहेंगे।

उन्होंने कहा, "यह डब्ल्यूडब्ल्यूई में मेरा आखिरी साल है। मैं इस साल रिटायर हो रहा हूं। अभी लगभग आधा साल बचा है, लेकिन मैं हमेशा डब्ल्यूडब्ल्यूई का प्रतिनिधि बना रहूंगा।"

हॉलीवुड में एंट्री: 'हेड ऑफ स्टेट' में नजर आएंगे जॉन सीना

48 साल के जॉन सीना हॉलीवुड करियर में ऊंचाइयों को छू रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि किसी भी तरह का किरदार पाना कितना मुश्किल होता है। आज मैंने एक वीडियो क्लिप देखी, जो मेरी पहली एक्टिंग की क्लिप में से एक थी, जहां मैं बस पीछे खड़ा एक छोटा-सा किरदार निभा रहा हूं। यह देखकर मेरा दिल खुश हो गया। मुझे उस किरदार को निभाने पर कोई शर्म नहीं है, क्योंकि इससे मुझे स्क्रीन पर आने और एक्टिंग की दुनिया के बारे में थोड़ा बहुत सीखने का मौका मिला।"

जॉन सीना ने कहा, "उस पुराने वीडियो को देखकर मुझे एहसास हुआ कि मैं करियर में कितना दूर आ गया हूं। मैं बस यही चाहता हूं कि जो लोग मुझ पर भरोसा करते हैं और मुझे मौका देते हैं, मैं उनके भरोसे पर खरा उतरूं।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की 'हेड ऑफ स्टेट' में नजर आएंगे। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: महेश बाबू की मेगा फिल्म में दिखेगा प्रियंका का ग्लैमरस लुक? आइटम सॉन्ग को लेकर कोरियोग्राफर का खुलासा