
Johnny Depp Case
अब ट्रायल से पहले अदालत में दिए गए डॉक्यूमेंट्स से कई शॉकिंग खुलासे हुए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 6,000 पन्नों के प्री-ट्रेल कोर्ट में जमा दस्तावेजों में बताया गया है कि डेप की टीम ने सबूत के तौर पर एंबर हर्ड की न्यूड तस्वीरें जमा करवाने की कोशिश की थी। वहीं दूसरी तरफ हर्ड की टीम ने भी दावा किया था कि इरेक्टाइल डिसफंक्शन की दवा ले रहे हैं।
इस केस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हर किसी की नजरें इस केस से जुड़े अपडेट्स पर थी। केस के दौरान कई लोग गवाह के रूप में उपस्थित हुए। इनमें परिवार के सदस्य, हर्ड की मेकअप आर्टिस्ट आदि शामिल थे। हर्ड की मेकअप आर्टिस्ट ने बताया था कि डेप द्वारा दिए गए जख्मों को छिपाने के लिए उन्होंने हर्ड के चेहरे पर भारी मेकअप किया था।
हर्ड की बहन ने गवाही दी थी कि उन्होंने अपनी आंखों से डेप को एक्ट्रेस को मारते हुए देखा है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस के वकीलों का कहना था कि डेप और एंबर के इस मुकदमे में जो फैसला सुनाया गया है वो गलत है। एंबर ने कोर्ट से फैसले को रद्द करने की अपील की थी।
उन्होंने कार्रवाई के दौरान कहा था कि वो राशि देने में असमर्थ हैं। कोर्ट के आदेश के बाद एंबर और उनके वकील ने पहले ही नाखुशी जाहिर की थी। इसके बाद एंबर ने कोर्ट से इस फैसले को रद्द करने की अपील की थी। एंबर का कहना था कि केस के ट्रायल में उनके द्वारा पेश किए गए सबूतों को नजरअंदाज किया गया है। वो कार्ट के फैसले से खुश नहीं हैं।
एंबर हर्ड के वकील की ओर से कोर्ट के फैसले को खारिज करने की अपील की। एंबर हर्ड के वकीलों ने फेयरफैक्स काउंटी सर्किट कोर्ट में फैसले के खिलाफ अपील। एक्ट्रेस ने कोर्ट में गुहार लगाई कि फ्रेश ट्रायल किया जाए।
एंबर की लीगल टीम ने आरोप लगाया कि कार्रवाई के दौरान कोर्ट में उनके द्वारा पेश किए गए सबूतों को पेश नहीं किया गया है। रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है जॉनी डेप की टीम ने कहीं भी साबित नहीं किया है कि एंबर हर्ड के आरोप झूठे थे। एंबर ने केस को रिओपन करने की अपील की।
आपको बता दें कि बता दें कि 2 जून को एक अमेरिकी जूरी ने जॉनी डेप और एंबर हर्ड दोनों को मानहानि के लिए उत्तरदायी पाया, लेकिन घरेलू दुर्व्यवहार के कड़े आरोपों पर एक गहन मुकदमा झेल चुके ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के स्टार के पक्ष में अदालत ने फैसला सुनाया। अब एंबर को मानहानि के रूप में जॉनी डेप को करीब 15 मिलियन डॉलर की राशि देनी है।
Updated on:
05 Jul 2025 12:58 pm
Published on:
02 Aug 2022 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
