
नई दिल्ली। हॉलिवुड सिंगर जस्टिन बीबर ने मॉडल हेली बाल्डविन के साथ एक बार फिर से शादी कर ली है। बता दें इन दोनों ने पिछले साल गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी और अब सोमवार को दोनों ने फिर से शादी कर ली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर जस्टिन बीबर और मॉडल हेली बाल्डविन ने पिछले साल खामोशी से शादी कर ली थी लेकिन इस बार दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों के सामने धूमधाम से फिर से शादी की है।
जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम पर हेली को किस करते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट की है।बीबर ने शादी की तस्वीरें के कैप्शन में लिखा- माई ब्राइड इज फायर। इन तस्वीरों को 'द बीबर्स' टाइटल दिया गया। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि दोनों ही वेडिंग आउटफिट्स में दिख रहे हैं। हेली जहां व्हाइट वेडिंग गाउन में हैं तो वहीं ब्लैक टक्सीडो में जस्टिन नजर आ रहे हैं। दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
View this post on InstagramMy wife and I :) where it all began
A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on
बता दें ये शादी साउथ कैरोलिना में स्थित पांच सितारा होटल मोंटेज पालमेटो ब्लफ में हुई है। इस शादी में जस्टिन और हेली ने केंडल जेनर, समेत 154 लोग मौजूद थे।
Published on:
02 Oct 2019 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
