23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जस्टिन बीबर ने इस मॉडल संग की दूसरी बार शादी, महज इतने लोगों को दिया न्योता

सिंगर जस्टिन बीबर और मॉडल हेली बाल्डविन एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 02, 2019

justin_bieber_and_hailey_baldwin_get_married_for_second_time.jpg

नई दिल्ली। हॉलिवुड सिंगर जस्टिन बीबर ने मॉडल हेली बाल्डविन के साथ एक बार फिर से शादी कर ली है। बता दें इन दोनों ने पिछले साल गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी और अब सोमवार को दोनों ने फिर से शादी कर ली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर जस्टिन बीबर और मॉडल हेली बाल्डविन ने पिछले साल खामोशी से शादी कर ली थी लेकिन इस बार दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों के सामने धूमधाम से फिर से शादी की है।

View this post on Instagram

My bride is 🔥

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on

जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम पर हेली को किस करते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट की है।बीबर ने शादी की तस्वीरें के कैप्शन में लिखा- माई ब्राइड इज फायर। इन तस्वीरों को 'द बीबर्स' टाइटल दिया गया। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि दोनों ही वेडिंग आउटफिट्स में दिख रहे हैं। हेली जहां व्हाइट वेडिंग गाउन में हैं तो वहीं ब्लैक टक्सीडो में जस्टिन नजर आ रहे हैं। दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

View this post on Instagram

My wife and I :) where it all began

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on

बता दें ये शादी साउथ कैरोलिना में स्थित पांच सितारा होटल मोंटेज पालमेटो ब्लफ में हुई है। इस शादी में जस्टिन और हेली ने केंडल जेनर, समेत 154 लोग मौजूद थे।