
Justin Bieber Then And Now Photos: पॉप स्टार जस्टिन बीबर की हाल ही में कुछ तस्वीरों और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। तस्वीर देख उनके प्रशंसकों के बीच उनकी सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई है। तस्वीरों में जस्टिन न्यूयॉर्क शहर में एक फुटपाथ पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनका चेहरा पीला, आंखें धंसी हुई और दाढ़ी बिखरी हुई दिखाई दे रही है।
वहीं, इन तस्वीरों ने हेली बीबर संग तलाक की अफवाहों को और हवा दे दी है। आइए जानते हैं क्या सच में जस्टिन बीबर बीमार हैं या फिर उनकी तलाक होने वाला हैं?
हाल ही में वायरल हुई तस्वीरों में जस्टिन बीबर न्यूयॉर्क की सड़कों पर दिखाई दिए। उनकी धंसी हुई आंखें, पीला चेहरा और बिखरी हुई दाढ़ी देख फैंस हैरान रह गए। उन्होंने ढीले कपड़े पहने थे। जिससे उनकी सेहत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
जस्टिन की तबीयत को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने सवाल किया कि क्या वह किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं? वही, कुछ का मानना है कि हेली बीबर संग तलाक की अफवाहों का उन पर असर पड़ा है।
एक यूजर ने लिखा, ''जस्टिन बहुत कमजोर दिख रहे हैं, उन्हें क्या हो गया?'' हालांकि ये पहली बार नहीं है जब जस्टिन की सेहत को लेकर चर्चा हो रही है। वह पहले लाइम रोग और रामसे हंट सिंड्रोम जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ चुके हैं।
इन खबरों के बीच हेली बीबर और जस्टिन के रिश्ते को लेकर भी चर्चा गर्म है। कहा जा रहा है कि दोनों अलग होने की कगार पर हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है। हाल ही में हेली बीबर के साथ उन्हें डिनर डेट और एक स्पोर्ट्स इवेंट में देखा गया। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
Published on:
06 Feb 2025 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
