'बोस्टन स्ट्रैंगलर' में लीड रोले में दिखेंगी केइरा नाइटली
लखनऊPublished: Oct 05, 2021 09:48:59 pm
सच्ची घटनाओं पर आधारित बोस्टन स्ट्रैंगलर में केइरा नाइटली क्राइम रिपोर्टर लोरेटा मैकलॉघलिन के किरदार को निभाएंगी।


'बोस्टन स्ट्रैंगलर' में लीड रोले में दिखेंगी केइरा नाइटली
अभिनेत्री केइरा नाइटली 20वीं सेंचुरी स्टूडियोज के लिए आने वाली ड्रामा फिल्म 'बोस्टन स्ट्रैंगलर' की लीड बनने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'क्राउन हाइट्स' फेम मैट रस्किन फीचर फिल्म का लेखन और निर्देशन करेंगे, जिसका निर्माण अनुभवी फिल्म निर्माता रिडले स्कॉट केविन वॉल्श के साथ उनके स्कॉट फ्री बैनर के जरिए करेंगे।
यह फिल्म जून 1962 और जनवरी 1964 के बीच हुई बोस्टन स्ट्रैंगलर हत्याओं से प्रेरित है। उस अवधि के दौरान एक सीरियल किलर ने 13 महिलाओं की हत्या कर दी थी।