
Kelley Mack (Image: Patrika)
Kelley Mack Passed Away: इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आ रही हैं। फेमस एक्ट्रेस केली मैक की मौत हो गई है। वह ब्रेन ट्यूमर से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी जिसमें वह हार गई और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। केली मैक के निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई अपनी फेवरेट स्टार को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं, किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि महज 33 साल की उम्र में केली मैक दुनिया छोड़कर चली गई हैं।
एक्ट्रेस केली मैक के परिवार ने ही उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी थी। पोस्ट में लिखा था, “बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हम लोगों की प्यारी केली अब हमारे बीच नहीं रही हैं। एक चमकता सितारा दुनिया के उस पार चला गया है, जहां हम सभी को अंत में जाना है।”
बता दें, केली मैक पिछले एक साल से ब्रेन ट्यूमर का इलाज करवा रही थीं। केली मैक का एक लंबी लड़ाई के बाद 2 अगस्त को निधन हुआ है। केली मैक पिछले एक साल से डिफ्यूज मिडलाइन ग्लियोमा से पीड़ित थीं। डिफ्यूज मिडलाइन ग्लियोमा एक तरह का ब्रेन ट्यूमर होता है, जो दिमाग के थैलेमस और स्पाइनल कॉर्ड पर अटैक करता है। केली को इस बीमारी गंभीर बीमारी के बारे में लगभग एक साल पहले ही पता चला था। उन्होंने कैंसर के साथ अपनी इस जंग के बारे में भी फैंस से खुलकर बात की थी।
केली मैक की एक्टिंग को दर्शक बेहद पसंद करते थे। उन्हें ‘इंडी ड्रामा द एलीफेंट गार्डन’ के लिए अवॉर्ड मिला था। केली ने ‘द वॉकिंग डेड’ के अलावा ‘स्कूल्ड- द मॉडर्न फैमिली स्पिन ऑफ’, ‘शिकागो’, ‘इंडी ड्रामा द एलीफेंट गार्डन’, और ‘9-1-1’ जैसी सीरीज में काम किया है। इसके अलावा, केली ने ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स’ में ग्वेन स्टेसी के लिए अपनी आवाज दी थी।
Published on:
06 Aug 2025 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
