10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Sunjay Kapur Death Reason: मधुमक्खी के डंक से नहीं हुई संजय कपूर की मौत, इस रोग के कारण गई जान

Sunjay Kapur Death Reason: बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत का असली कारण लगभग 1.5 महीने बाद सामने आ गया है। जिसे सुनकर किसी को यकीन नहीं हो रहा है।

3 min read
Google source verification
Sunjay Kapur Death Reason

संजय कपूर की मौत का कारण आया सामने

Sunjay Kapur Death Reason: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत 12 जून को पोलो खेलते समय हुई थी। इसके बाद मरने की वजह सुर्खियों में आ गई है, लेकिन अब असली कारण सामने आ गया है। संजय कपूर की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी। ब्रिटिश चिकित्सा अधिकारियों ने उनकी तीसरी पत्नी यानी प्रिया सचदेव कपूर को रविवार को एक पत्र द्वारा यह जानकारी दी। पहले कहा गया था कि संजय कपूर की मौत मधुमक्खी के डंक मारने के बाद हार्ट अटैक से हुई थी, अब रिपोर्ट में कुछ और ही सामने आया है। आइये जानते हैं कि संजय कपूर की मौत का असली कारण आखिर था क्या?

संजय कपूर की मौत का कारण आया सामने (Sunjay Kapur Death Reason)

सरे कोरोनर ऑफिस ने संजय कपूर की मौत का असली कारण बता दिया है। उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि संजय कपूर की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई। उनकी मौत का कारण लेफ्ट वेंट्रिकुलर हाइपरट्रॉफी (LVH) और इस्केमिक हृदय रोग है। LVH एक ऐसी स्थिति है जिसमें दिल के बाएं (Left) वेंट्रिकुलर की मांसपेशियों की दीवार मोटी हो जाती है, जिससे खून को प्रभावी ढंग से पंप करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी समस्या अक्सर तब होती है जब दिल को नॉर्मल से ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है या हाई ब्लड प्रेशर के कारण।

संजय कपूर को थी गंभीर बीमारी? (Sunjay Kapur Left Ventricular Hypertrophy and ischemic heart disease)

वहीं, इस्केमिक हृदय रोग वह बीमारी है जिसमें दिल की मांसपेशियों को पूरे तरीके से रक्त और ऑक्सीजन नहीं मिल पाता, जो आमतौर पर धमनियों के कंप्रेस्ड होने के कारण होता है। इसका सबसे आम कारण है एथेरोस्क्लेरोसिस, जिसमें वसा, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थ धमनी की दीवारों पर जमा हो जाते हैं।

संजय कपूर की मौत की जांच हुई बंद (Sunjay Kapur Death Case Closed)

सरे कोरोनर ऑफिस ने बताया है कि इसके आधार पर कोरोनर्स एंड जस्टिस एक्ट 2009 की धारा 4 के तहत अब जांच बंद कर दी गई है। अब संजय कपूर की मौत में किसी भी तरह की जांच की आवश्यकता नहीं होगी।” वहीं, प्रिया कपूर के करीबी सूत्रों ने NDTV को बताया कि इससे साबित होता है कि कोई ‘गलत हरकत' नहीं हुई थी। उन्होंने यह भी कहा है कि यह रिपोर्ट संजय कपूर की मां रानी कपूर को कुछ दिन पहले दी जा चुकी थी। इसके बावजूद, रानी कपूर का दावा कि संजय की ‘हत्या एक अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत की गई है जो चौंकाने वाला है।

संजय कपूर की मां ने लगाए गंभीर आरोप (Sunjay Kapur Mother Rani Kapur)

हाल ही में, रानी कपूर ने ब्रिटिश अधिकारियों को पत्र लिखकर अपने बेटे की 'रहस्यमय' मौत की गहन आपराधिक जांच का आग्रह किया। उन्होंने दावा किया कि दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत प्राकृतिक कारणों से नहीं, बल्कि संभवतः हत्या, साजिश और वित्तीय धोखाधड़ी के कारण हुई है। उन्होंने उस कंपनी के भविष्य को लेकर भी चिंता व्यक्त की, जिसे उन्होंने और उनके पति ने शुरू किया था।