
Khesari Lal Yadav re-engaged: भोजपुरी के जाने माने एक्टर और सिंगर खेसारीलाल यादव ने हाल ही में फिर से सगाई कर ली है। भोजपुरी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के सेट पर उन्होंने अपनी रियल लाइफ में अपनी पत्नी को रिंग पहनाई और केक काटकर एक दूसरे को खिलाया. खेसारी लाल यादव की लाइफ के इस खूबसूरत पल के गवाह बेटी कृति और बेटे भी बने। खेसारी लाल यादव अक्सर नई और खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ काम करते नजर आते हैं। यूं तो वे अपने परिवार और बच्चों का जिक्र अक्सर फेसबुक लाइव या साक्षात्कार में करते हैं लेकिन एक साथ कैमरे के सामने इकट्ठे परिवार के रूप में कम ही देखने को मिलते हैं। ऐसे में खेसारी लाल यादव की शादी के सालगिरह को इस बार खास बनाया फिल्म रंग दे बसंती की टीम ने, जहां खेसारी लाल यादव ना सिर्फ अपने पूरे परिवार के साथ खुशियां बांटते नजर आए बल्कि फिल्म के सेट पर दूसरे कलाकारों के साथ मिलकर धमाल भी मचाया।
पूरी टीम का किया शुक्रिया
अपनी शादी के सालगिरह पर हुए जश्न को खेसारी लाल यादव ने खास बताया और कहा कि ‘मैं रंग दे बसंती की पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने अति व्यस्त शेड्यूल में मेरी शादी के सालगिरह को याद रखा और इसे मुझे मेरे परिवार के साथ सेलिब्रेट करने में सहायता की। इसके लिए मैं सबों का शुक्रगुजार हूं। आज का दिन मेरे लिए बेहद खास रहा, एक पल को मैं उन दिनों की स्मृतियों में खो गया जब हमारी शादी हुई थी। तब हालात इतने अच्छे नहीं थे, लेकिन जनता के प्यार और दुलार ने हमें यह मुकाम दिया है।
Updated on:
17 Jun 2023 05:03 pm
Published on:
15 Jun 2023 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
