25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़कियों के इस बैंड ने You Tube पर मचाया तहलका, ‘गैंगनम स्टाइल’ के रिकॉर्ड को भी किया धवस्त

'किल दिस लव' गाने को बैंड ने कोरियाई और अंग्रेजी भाषा में गाया है। इस गाने को अब तक करीब १० करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
kill-this-love-song-got-more-then-23-crore-views

kill-this-love-song-got-more-then-23-crore-views

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडयो काफी देखा जा रहा है। यह वीडियो साउथ कोरिया की एक ग्रुप लड़कियों का है। इस ग्रुप का नाम है BLACKPINK । देखते ही देखते यह वीडियो YOU TUBE पर अब तक का सबसे हिट सॉन्ग बन चुका है। इस वीडियो के बोल है kill this love







साल 2016 में बना BLACKPINK BEND एक महिला बैंड है। इसकी सदस्य जिसू, जेनी, रोज़ और लीसा हैं। इस बैंड ने सितंबर 2016 में स्क्वायर वन नाम का अपना पहला एल्बम रिलीज किया था। इस एल्बम को कोरिया में बेहद पसंद किया गया था। वहीं पिछले साल रिलीज हुआ सॉन्ग 'डू-डू-डू-डू' दक्षिण कोरिया में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला गाना बन गया था।

'किल दिस लव' गाने को बैंड ने कोरियाई और अंग्रेजी भाषा में गाया है। इस गाने को अब तक करीब 23 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं शुरुआत में इस गाने को जिस रफ्तार से पसंद किया गया उसने 'गैंगनम स्टाइल' को भी पीछे छोड़ दिया था।