
नई दिल्ली । अमेरिका की हॉट मॉडल और एक्ट्रेस किम कार्दशियन बैसे तो अपने हॉट लुक को लेकर हमेशा सुर्खियो में बनी रहती है लेकिन इन दिनों किम ने एक तस्वीर के कारण कापी ट्रोल हो रही है इस तस्वीर में वो भले ही अपने आउटफिट से लोगों को अपन ओर खींच रही है लेकिन उनके पैर की उगंलियां कुछ और ही बया कर रहीं हैं। जिसमें उनके पैरों में छह उंगलियां नजर आ रही हैं। किम कि इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यहां तक कुछ लोगों का तो ये भी मानना है कि किम के पैर में वाकई पांच के अलावा एक और उंगली है।
हाल ही में किम ने इस तस्वीर को शेयर किया । इस तस्वीर में किम ने लाल रंग की बॉडी फिटेड पेक नेक ड्रेस पहनी हुई है जिसमें थाई स्लिट कट लगा हुआ है। इस ड्रेस के साथ किम ने हाई पोनी टेल किया हुआ है साथ ही ट्रांसपेरेंट सैंडल पहना
वहीं तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स भी कमेंट करने से खुद को रोक नही पा रहे है। कुछ तो उनकी 6 उगंलियों के बारे में लिखते हुे कह रहे है किहम जानना चाहते हैं आपका बड़ा सा अंगूठा आपके शूज में नहीं आ रहा है? एक अन्य यूजर ने लिखा- रात के बारह बज रहे हैं और मैं ये सोच रही हूं कि क्यों किम का अंगूठा उनके हजार डॉलर के शूज में नहीं आ रहा है, बड़े अंगूठे तुम बाहर क्यों आ गए?
Updated on:
23 Nov 2019 03:56 pm
Published on:
23 Nov 2019 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
