24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19 की उम्र में मेरा बार-बार होता रहा मेरा रेप, अचानक शरीर में उठता जानलेवा दर्द, हो गई थी ये बीमारी…

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि 19 साल की उम्र में बार-बार दुष्कर्म किए जाने के चलते वह 'पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिस्ऑर्डर (पीटीएसडी)' का शिकार हो गई थीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 09, 2020

19 की उम्र में मेरा बार-बार रेप हुआ लेकिन ईलाज नहीं करवाया, एक्ट्रेस बनने के बाद अचानक शरीर में जानलेवा दर्द होता था...

19 की उम्र में मेरा बार-बार रेप हुआ लेकिन ईलाज नहीं करवाया, एक्ट्रेस बनने के बाद अचानक शरीर में जानलेवा दर्द होता था...

हॅालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस लेडी गागा ( lady gaga ) हाल ही में ओप्रा विन्फ्रे के टूर प्रोग्राम में पहुंची। इस दौरान पॉपस्टार लेडी गागा ने खुलासा किया कि 19 साल की उम्र में बार-बार दुष्कर्म किए जाने के चलते वह 'पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिस्ऑर्डर (पीटीएसडी)' का शिकार हो गई थीं।

जी हां उनका कहना था, 'दुष्कर्म किए जाने से और इस ट्रॉमा का ईलाज न करने से मुझे 'पीटीएसडी' हो गया था। फिर मैं अचानक स्टार बन गई थी और पूरी दुनिया घूम रही थी।

मैंने कभी इसका इलाज ही नहीं करवाया। इसके बाद अचानक मेरी बॉडी में वैसा ही दर्द होने लगा जैसा मैंने दुष्कर्म किए जाने के बाद महसूस किया था।'

इस दर्द से बाहर आने के प्रोसेस पर बात करते हुए गागा ने बताया कि इस दौरान दवाईयों ने उनकी बहुत मदद की। उनके मुताबिक, 'दवाइयों से बहुत हेल्प मिली। बहुत से लोगों को दवाईयों से डर लगता है जिसकी वजह से उनका दिमाग उनकी मदद नहीं कर पाता। मैं इससे जुड़े स्टिग्मा को खत्म करना चाहती हूं।'