26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mia Khalifa हुई सोशल मीडिया पर ट्रेंड, नेहा राठौड़ से की जा रही तुलना, जानें क्या है वजह

Mia Khalifa Comparison With Neha Rathore: मिया खलीफा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर अडल्ट स्टार की तुलना सिंगर नेहा राठौड़ से की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Jul 13, 2024

Mia Khalifa Comparsion With Neha Rathore

Mia Khalifa Comparison With Neha Rathore: सोशल मीडिया पर मियां खलीफा का नाम ट्रेंड हो रहा है। केवल यह ही नहीं बिहार की सिंगर नेहा सिंह भी सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर दोनों की तुलना की जा रही है। आइए जानते हैं इस तुलना की वजह।

मिया खलीफा की हो रही नेहा राठौड़ से तुलना

नेहा सिंह राठौड़ और मियां खलीफा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नेहा की इस तस्वीर में उन्होंने चश्मा पहना हुआ है। ऐसे में फैंस के अनुसार वे काफी हद तक मिया खलीफा जैसी लग रही हैं। गूगल पर भी जब उनका नाम डाला जा रहा है तो यही फोटो सबसे पहले नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: Rekha ने अनंत-राधिका की शादी में बिखेरा जलवा, 69 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस की खूबसूरती के कायल हुए लोग

फैंस ने किए कमेंट

फैंस अब इन तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने तो नेहा को मिया की बहन तक बता डाला। एक ने लिखा, "आप सेम टू सेम इसकी जैसी ही लगती हैं।" वहीं, कईयों ने दोनों को लेकर कहा कि इनमें कोई कंपेरिजन नहीं है।