
miley cycus and Liam Hemsworth
हॉलीवुड की मशहूर गायिका और अभिनेत्री माइली सायरस Miley Cyrus और उनके पति लियाम हेम्सवर्थ शादी के 8 महीने बाद ही एक दूसरे से अलग हो गए हैं। माइली की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि दोनों ने फैसला किया है कि अब वह अपने कॅरियर पर ध्यान देना चाहते हैं। बता दें कि इन दोनों ने पिछले साल ही दिसंबर माह में शादी की थी। इससे पहले दोनों ने कई वर्षों तक एक दूसरे को डेट किया था। माइली और लियाम की पहली मुलाकात 2008 में फिल्म 'द लास्ट सॉन्ग' के सेट पर हुई। इसके बाद से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
पिछले काफी समय से माइली साइरस और लियाम हेम्सवर्थ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहे। शादी के बाद भी यह कपल काफी चर्चा में रहा था लेकिन अब इनकी शादी खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी है। माइली की तरफ से जो स्टेटमेंट जारी किया गया है, उसमें लोगों और प्रेस से दोनों की प्राइवेसी का सम्मान करने की भी बात कही गई है।
बता दें कि माइली पहले इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि वह बाइसेक्शुअल हैं और महिलाओं की तरफ भी आकर्षित होती हैं। हाल में वह इटली में छुट्टियां बिता रही हैं। उनके साथ ब्रॉडी जेनर की एक्स गर्लफ्रेंड कैटलिन कार्टर के साथ देखा गया। माइली के सेपरेशन की खबर सामने आने के बाद माइली और कैटलिन की किस करती हुई तस्वीरें सामने आई हैं और कहा जा रहा है कि दोनों डेट पर गई हैं।
Published on:
11 Aug 2019 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
