12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान: मिस्टर बीन को लेकर फैल रही मौत की खबर! गलत खबर छापकर ये साइटें हैक कर रही लोगों के कंप्यूटर

सावधान: मिस्टर बीन को लेकर फैल रही मौत की खबर! गलत खबर छापकर ये साइटें हैक कर रही लोगों के कंप्यूटर

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 20, 2018

mr bean

mr bean

सोशल मीडिया पर मिस्टर बीन के नाम से मशहूर एक्टर यानी रोवन एटकिंसन के निधन की खबर वायरल हो रही थी जो कि एक अफवा साबित हुई है। 18 जुलाई से वायरल हो रही इस पोस्ट से कई लोग झांसे में आ गए। लेकिन बता दें कि ये एक फर्जी पोस्ट है।

नसीरुद्दीन शाह ने डायरेक्टर संग की थी मारपीट, फिल्म हो गई थी ठप्प! जानें उनके बारे में और कई दिलचस्प बातें

बता दें कि मिस्टर बीन जिंदा हैं। पहले कहा जा रहा था कि वह लॉस एंजेलिस में एक कार एक्सिडेंट में मारे गए हैं। इस खबर को फेसबुक और ट्विटर जमकर शेयर किया जा रहा था। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब मिस्टर बीन के साथ ऐसा हुआ है। इससे पहले भी वह इस तरह की झूठी खबरों के शिकार हो चुके हैं। साल 2017 में फॉक्स न्यूज के नाम से मिस्टर बीन की मौत की ब्रेकिंग चलाई जा रही थी। इसका लिंक एक स्कैम वेबसाइट से जुड़ा था जो किसी के भी कंप्यूटर में वायरस डाल सकता था

LIVE MOVIE REVIEW: घर बैठे जानें फिल्म धड़क का मूवी रिव्यू

उस वक्त स्टंट के दौरान मिस्टर बीन की मौत की खबर की अफवाह थी। 2016 में भी वह इस तरह की खबर से परेशानी उठा चुके हैं। अब ऐसी सूचना दी जा रही है कि अगर आप भी इस तरह की कोई खबर देखें तो उस पर क्लिक न करें। क्योंकि वह आपको एक एरर पेज तक ले जाएंगे। इसके बाद स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा 'आपका कंप्यूटर लॉक हो चुका है और इस नंबर पर कॉल कर मदद लें।'

कभी एक दोस्त ने रची थी नसीरुद्दीन को चाकू से मारने की साजिश, कामयाबी देख हो रही थी जलन

इस नंबर पर कॉल करने पर आपको कंप्यूटर रिपेयर करने के नाम पर और दूसरी बातों में उलझाकर क्रेडिट और डेबिट कार्ड डिटेल्स निकलवाई जा सकती हैं। इसलिए इस तरह के और किसी भी दूसरी तरह के फर्जी लिंक्स पर क्लिक करने से पहले सावधान रहें।