
mumbai group gave tremendous performance in the world of dance
मुंबई की 'द किंग्स' ने हाल में अमरीकन डांस रियलिटी शो world of dance 2019 में परफॉर्म किया। यह शो हाल में ऑन एयर हुआ। परफॉर्मेंस में देखने को मिला कि 'द किंग्स' ने शो की शुरुआत अपनी हिप हॉप परफॉर्मेंस से की। ग्रुप ने 'युवा' के गाने 'धक्का लगा बुक्का' गाने पर परफॉर्म किया।
अपनी परफॉर्मेंस से भारतीय टीम ने शो के जज Jennifer Lopez, Ne-Yo and Derek Hough को खड़े होने पर मजबूर कर दिया। साथ ही रिस्पेक्ट के साइन के तौर पर उन्होंने अपने जूते निकाल कर फेंके।
गौरतलब है कि पिछले साल शो में शांतनु माहेश्वरी की टीम Desi Hoppers ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था। उनकी परफॉर्मेंस ने शो को हिला कर रख दिया था और इस साल भारत की दूसरी टीम सबकी प्रशंसा प्राप्त कर रही है। JLo ने किंग्स की परफॉर्मेंस शेयर करते हुए काफी तारीफ की 'Shook to the core.' म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान ने भी ग्रुप के डांस की सराहना की है। बता दें कि रहमान ने ही Dhakka Laga Bukka गाना गाया है और म्यूजिक कम्पोज किया है।
Published on:
01 Mar 2019 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
