18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका के BIRTHDAY पर एक खास SURPRISE प्लान कर रहे निक, ग्रीस में इस जगह मनाएंगे जन्मदिन

प्रियंका चोपड़ा 18 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं। उनके ब्वॅायफ्रेंड निक जॅानस के साथ यह उनका पहला बर्थडे होने वाला है इसलिए यह दिन पीसी के लिए बेहद खास है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 15, 2018

nick jonas paln big surprise for priyanka chopra birthday

nick jonas paln big surprise for priyanka chopra birthday

बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में छाप छोड़ चुकी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा 18 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं। उनके ब्वॅायफ्रेंड निक जॅानस के साथ यह उनका पहला बर्थडे होने वाला है इसलिए यह दिन पीसी के लिए बेहद खास है। इस बार प्रियंका की फैमिली और निक ने उनके लिए एक बड़ा सरप्राइज प्लान किया है। बता दें इस बार पीसी अपना बर्थडे न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट करेंगी।

उनके बर्थडे की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि अपने इस खास दिन को और खास बनाने के लिए निक उनके साथ ग्रीस में एक रोमांटिक डेट पर लेकर जाने वाले हैं। उन्होंने पीसी की फेवरेट जगह बुक करवाई है। ऐसे में इस बार पूरा देश पीसी के बर्थडे का सरप्राइडज देखने के लिए बेताब है।

द स्काई इज पिंक' में काम करने के साथ ही प्रियंका करने जा रही नया रिकॅार्ड कायम, किसी एक्ट्रेस ने नहीं किया आजतक

गौरतलब है कि अमेरिकी टीवी शो करते-करते पीसी को अब पूरे तीन साल हो चुके हैं। और अब वह एक बार फिर बॅालीवुड में वापसी करने पर विचार कर रही हैं। अभी तो उनकी अनाउंसमेंट करने की देरी थी की प्रियंका को अपनी फिल्म में लेने के लिए निर्माता-निर्देशकों की लाइन लग गई है। बता दें वह जल्द ही सलमान खान के साथ उनकी फिल्म भारत में नजर आने वाली हैं। इसी के साथ खबर है कि उन्होंने एक बॅायोपिक भी साइन कर ली है। यह बॅायोपिक महिला क्रिकेटर मिताली राज की है। जी हां, मैरी कॉम का रोल अदा कर चुकी प्रियंका अब मिताली जैसी स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी की बॅायोपिक में काम करने जा रही हैं।

अपना गाना हिट कराने के लिए ये टोटका अपनाती हैं फराह, आजतक नहीं हुईं फेल...

@priyankachopra spotted with her rumoured boyfriend Nick Jonas 😍 . . . . #priyankachopra #nickjonas #relationship #couplegoals #bollywood #hollywood #instalove #instagood #photooftheday #patrikaentertainment #follow #filmydangal

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

हाल में जब इस बार में फिल्म के निर्देशकों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पीसी से बेहतर इस रोल को कोई नहीं निभा सकता। उन्हें लगता है पर्दे पर प्रियंका उनके किरदार से न्याय कर सकेंगी। फिलहाल निर्माता की प्रियंका से शुरुआती बातचीत हुई है।

बता दें पिछले दिनों जब मिताली ने मीडिया से बातचीत की थी तो उन्होंने कहा था, ' प्रियंका और मेरी पर्सनैलिटी मेल खाती है। हमारी कद-काठी और चेहरे के हाव-भावों की समानता के कारण मैं चाहती हूं वह पर्दे पर मेरा रोल निभाएं।'

बेपनाह में जेनिफर को देख करण ने की उनकी खूबसूरती की तारीफ, क्या आज भी करते हैं प्यार?