scriptNick Jonas praising Tiger Shroff singing for recreating maan meri jaan afterlife song | टाइगर श्रॉफ की सिंगिंग के मुरीद हुए निक जोनस, तारीफ करते हुए कही ये बात | Patrika News

टाइगर श्रॉफ की सिंगिंग के मुरीद हुए निक जोनस, तारीफ करते हुए कही ये बात

locationमुंबईPublished: May 30, 2023 12:41:24 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Nick Jonas Praises Tiger Shroff Singing : टाइर श्रॉफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें उन्होंने निक जोनस और किंग के ट्रैक 'मान मेरी जान आफ्टरलाइफ' को रिक्रिएट किया। इस पर अब निक जोनस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

nick_jonas_praising_tiger_shroff_singing_for_recreating_maan_meri_jaan_afterlife_song.jpg
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्टिंग और एक्शन सीक्वेंस का हर कोई दीवाना है। जब भी उनकी फिल्म रिलीज होती है, तो फैंस उनका नया एक्शन देखने के लिए बेताब हो जाते हैं। लेकिन इस बार एक्टर ने अपने एक और टेलैंट से फैंस को सरप्राइज कर दिया है। दरअसल, टाइगर श्रॉफ एक्टिंग और एक्शन के अलावा सिंगिंग में भी आगे हैं। इसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। दिलचस्प बात ये है कि टाइगर की गायिकी के मुरीद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) भी हो गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.