6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूयॉर्क फैशन वीक में 5 माह की गर्भवती लिली ने किया रनवे वाक

पांच महीने की गर्भवती सुपरमॉडल लिली एल्ड्रिज ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में रनवे वाक किया। उनका कहना है कि यह कुछ और नहीं, बल्कि सशक्त होना है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Sep 11, 2018

lily aldridge

पांच महीने की गर्भवती सुपरमॉडल लिली एल्ड्रिज ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में रनवे वाक किया। उनका कहना है कि यह कुछ और नहीं, बल्कि सशक्त होना है।

lily aldridge

सुपरमॉडल (32) ने शनिवार को क्लासिक कार क्लब में ब्रैंडन मैक्सवेल रनवे पर पांच माह की गर्भावस्था में वाक किया। उन्होंने लाल रंग की पोशाक में जलवे बिखेरे।

lily aldridge

सिंडी ब्रूना, टेलर हिल और जोन स्मॉल समेत एल्ड्रिज के साथी उनके समर्थन में हैं।

lily aldridge

वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर स्लाइडशो में गिगी हदीद गुलाबी रंग की पोशाक में दिखीं।

lily aldridge

एल्ड्रिज ने लिखा, '5 माह की गर्भावस्था में ब्रैंडन मैक्सवेल रनवे पर चलने पर गर्व है! मैं अपने जीवन में कुछ ही रनवे पर चली हूं और यह ऐसा पल है, जिसे मैं हमेशा देखना चाहूंगी। इसके लिए ब्रैडन को धन्यवाद, हमेशा प्यार।'