
Oscar 2019
आॅस्कर अवॉर्ड इस बार नेगेटिव कारणों की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल में एकेडमी ने फैसला किया था कि आॅस्कर की चार श्रेणियों में अवॉर्ड कमर्शियल ब्रेक के दौरान दिए जाएंगे। उनका टीवी पर प्रसारण नहीं होगा। इस फैसले के बाद फैंस काफी गुस्सा हो गए थे। अब सदस्यों की ओर से बढ़ते दबाव के बीच, एकेडमी ऑफ मोशन आर्ट्स साइंसेस ने इस फैसले को वापस ले लिया है।
उन्होंने 24 फरवरी को पुरस्कारों के प्रसारण के दौरान अपने सभी 24 ऑस्कर श्रेणियों को लाइव पेश करने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एकेडमी ने शुक्रवार को पुष्टि करते हुए कहा कि चारों श्रेणियां जिसे कमर्शियल ब्रेक के दौरान पेश किया जाना था, उसका ऑस्कर टेलीकास्ट के दौरान सीधा प्रसारण किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि यह निर्णय शो को छोटे करने के दबाव की वजह से लिया गया था, जो पिछले वर्ष तीन घंटे 53 मिनट तक चला था। एकेडमी ने अपने संक्षिप्त बयान में निर्णय को वापस लेते हुए कहा कि 'उसने चार पुरस्कारों सिनेमेटोग्राफी, फिल्म एडिटिंग, लाइव एक्शन शॉर्ट और मेकअप एवं हेयरस्टाइल के ऑस्कर प्रजेंटेशन को लेकर अपने सदस्यों के फीडबैक के बारे में सुना।'
बयान के अनुसार, 'सभी एकेडमी अवार्ड बिना किसी कांट-छांट किए हमारे पारंपरिक फॉरमेट में पेश किए जाएंगे।' बता दें कि रीमा दास की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार्स’ 91वें अकादमी पुरस्कारों में विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया।
Published on:
17 Feb 2019 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
