27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT: मार्च में रिलीज होंगी ये 5 मूवी-सीरीज, OTT पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का पूरा डोज, नोट कर लें डेट

OTT: मार्च महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर धांसू वेब और टीवी सीरीज (Web-TV Series) रिलीज होने वाली है। ऐसे लोग जो OTT पर फिल्में देखना पसंद करते हैं वह अपनी वाचलिस्ट में इन सीरीज को शामिल कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Feb 28, 2024

ott_movies_releasing_in_march.jpg

OTT पर मार्च को ये सीरीज और मूवीज होंगी रिलीज

OTT: OTT पर बहुत-सी फिल्में स्ट्रीम होती है। आज हम आपको 5 ऐसी हॉलीवुड वेब-टीवी सीरीज (Hollywood Web-TV Series On OTT) की लिस्ट बताएंगे, जिन्हें आप अगले महीने यानी मार्च में OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। ये सभी सीरीज अगले महीने OTT पर एंटरटेनमेंट (Entertainment) का तड़का लगाने को तैयार हैं।

पाम रोयाल (Palm Royale)
'पाम रोयाल' एक ऐसा ड्रामा है, जो 1969 में अमेरिका की सबसे विशिष्ट टेबल पर अपनी सीट सुरक्षित करने की कोशिश कर रही एक लड़की पर आधारित है। इसे आप एप्पल टीवी (Apple TV) पर 20 मार्च को देखकर अपने दिन को एन्जॉय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:
OTT: अगले हफ्ते धूम मचाने को तैयार हैं कॉमेडी-ड्रामा से भरपूर ये 5 धांसू फिल्में, नोट कर लें डेट

मैनहंट (Manhunt)
थ्रिलर मूवीज देखना पसंद है तो आप 'मैनहंट' देख सकते हैं। यह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या के बाद की कहानी दिखाती है। इसके पहले एपिसोड को आप 15 मार्च को एप्पल टीवी पर देख सकते हैं।

3 बॉडी प्रॉब्लम (3 Body Problem)
'3 बॉडी प्रॉब्लम' एक ऐसी वेब सीरीज है, जो शरीर की तीन समस्याओं पर रोशनी डालती है। आप इसे 21 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

बैंडिडॉस (Bandidos)
'बैंडिडॉस सीजन 1' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी। यह 13 मार्च, 2014 को रिलीज होगी। इसमें आपको क्राइम और ड्रामा भरपूर देखने को मिलेगा।

नेपोलियन (Napoleon)
'नेपोलियन' मूवी को आप एप्पल टीवी पर 1 मार्च को देख सकते हैं। हालांकि, यह मूवी पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और उस वक्त इसमें बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी और लोगों ने इसे खूब पसंद किया था। ऐसे में मार्च में इसे देखना बिल्कुल न भूलें।