24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के 12 दिन बाद पति से अलग हुईं Bigg Boss की ये पूर्व कंटेस्टेंट, बताई ये वजह

2 हफ्ते भी नहीं चल पाई पूर्व बिग बॉस स्टार पामेला एंडरसन की पांचवीं शादी...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Feb 02, 2020

Pamela anderson and john peters

Pamela anderson and john peters

अभिनेत्री पामेला एंडरसन Pamela Anderson और निर्माता जॉन पीटर्स Jon Peters ने अपनी शादी के महज 12 दिन बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 जनवरी को विवाह समारोह के बाद इस जोड़े ने अभी तक शादी के प्रमाण-पत्र के लिए कोई कानूनी कागजी कार्रवाई नहीं की।

एक बयान में एंडरसन ने कहा, 'हम अपनी जिंदगी और एक-दूसरे से क्या चाहते हैं, इस बात का पुर्नमूल्यांकन करने के लिए कुछ समय तक के लिए अलग रहना चाहते हैं और इस दौरान आप सभी के समर्थन के प्रति हम आभारी रहेंगे।'

उन्होंने आगे कहा, 'जिंदगी एक सफर है और प्यार एक प्रक्रिया है। दिमाग में इस सार्वभौमिक सत्य को लिए हुए हमने आपसी सहमति से अपने विवाह प्रमाण-पत्र की औपचारिकता को स्थगित करने फैसला लिया है और हमें इस प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है। हमारी निजता का सम्मान करने के लिए आप सभी को शुक्रिया।'

दोनों के बीच यह अलगाव बिल्कुल अचानक से हुआ। शनिवार की सुबह एंडरसन अपने ननिहाल कनाडा के लिए रवाना हो गईं, हालांकि अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी और पीटर्स की एक प्यारी सी तस्वीर साझा की थी।

पीटर्स अभी एंडरसन की उन पूर्व साथियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिसमें टॉमी ली भी हैं जिनके साथ पामेला के दो बच्चे किड रॉक और रिक सैलोमॉन हैं।

पीटर्स ने इससे पहले अभिनेत्री लेस्ली एन वॉरेन संग शादी की थी, जिसे उन्होंने कथित तौर पर अभिनेत्री बारबरा स्ट्रीस्टैंड के लिए छोड़ दिया था।