6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म्यूजिक लवर्स के लिए गुड न्यूज; परफॉर्म करने इंडिया आ रहा है ये ग्लोबल सिंगर, नोट करें पता और समय

Global Singer Akon: पॉप सेंसेशन एकोन भारत में परफॉर्म करने वाले हैं। शो के टिकट की बुकिंग बहुत जल्द होने वाली है। ये परफॉर्मेंस कहां और कब होगी, आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Aug 02, 2025

Global singer Akon is coming to India

भारत आ रहे हैं ग्लोबल सिंगर एकोन (फोटो सोर्स: एकोन इंस्टाग्राम)

Akon Will Perform In India: अगर आप म्यूजिक और खासकर एकोन (Akon) के फैन हैं, तो ये खबर आपके लिए है। फेमस पॉप स्टार एकोन इस साल (2025) नवंबर में भारत में लाइव परफॉर्म करने आ रहे हैं।

उनका पहला शो 9 नवंबर,2025 को राजधानी दिल्ली में होगा, जिसे व्हाइट फॉक्स और परसेप्ट लाइव ऑनबोर्ड मिलकर पेश कर रहे हैं। इसके बाद दूसरा 14 नवंबर को बेंगलुरु और फिर तीसरा शो 16 नवंबर को मुंबई में होगा।

एकोन के कॉन्सर्ट के टिकट्स की मांग अभी से शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक सभी लोग 10 अगस्त रात 10 बजे से टिकट खरीद सकेंगे।

एकोन (Akon) ने दुनिया को कई हिट गाने दिए हैं, जैसे कि ‘Smack That’, ‘Right Now’ (Na Na Na) और ‘Don’t Matter’, उनके फैंस इस लाइव शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

भारत आने के लिए बेताब हैं एकोन

एकोन भी भारत (iNDIA) आने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने इस टूर के बारे में बात करते हुए कहा, “भारतीय फैंस की संस्कृति, एनर्जी अलग ही लेवल की होती है। मैं वहां फिर से जाने के लिए उत्साहित हूं, मैं उनके लिए लाइव परफॉर्म करूंगा। ये टूर बहुत ही खास होने वाला है, चलिए मिलकर इतिहास रचते हैं।”

व्हाइट फॉक्स के को-फाउंडर अमन कुमार ने कहा, “एकोन को भारत वापस लेकर आना एक उत्सव है। यही वो रात है, जिसके लिए लोग इंतजार में बैठे थे। हम उन्हें अद्भुत अनुभव कराने का वादा करते हैं, जो हमेशा उन्हें याद रहेगा।”

एकोन के अलावा ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर एनरिके इग्लेसियस भी इस साल मुंबई में परफॉर्म करेंगे। स्पैनिश सिंगर 13 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत आ रहे हैं।

उनसे पहले कई इंटरनेशनल बैंड और आर्टिस्ट भारत में परफॉर्म करने आ चुके हैं। इनमें गन्स एन रोजेस, कोल्डप्ले, ब्रायन एडम्स, मरून 5, एलन वॉकर, ग्लास एनिमल्स और दुआ लीपा शामिल हैं।