13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालों पहले सेक्सुअल असॉल्ट के मामले में फंसे Justin Bieber ने ट्वीट कर दी सफाई, कहा-‘अब लूंगा लीगल एक्शन’

साल 2014 में सिंगर जस्टिन बीबर ( Justin Bieber ) पर लगा था सेक्सुअल असॉल्ट ( Sexual Assault ) का आरोप जस्टिन ने तीन ट्वीट शेयर ( Justin Tweet ) कर लीगल एक्शन लेने की बात कही सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jun 22, 2020

Justin Bieber Tweet On His Sexual Assault

Justin Bieber Tweet On His Sexual Assault

नई दिल्ली। अपने गानों से पूरी दुनिया को नाचने वाले कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर ( Justin Bieber ) एक मशूहर पॉप सिंगर है। उन्हें लेकर सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिन कई खबरें सामने आती रहती हैं। 2014 में जस्टिन पर एक आज्ञात महिना ने ट्वीट कर उन पर सेक्सुअल असॉल्ट ( sexual assault ) का आरोप लगाया था। महिला ने घटना के बारें में बताया था कि जस्टिन ने 9 मार्च 2014 को होटल टेक्सास ( Hotel Texas ) में उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। जिसके बाद मामला काफी तूल पकड़ने लगा। जबकि बाद में पता चला कि उस जस्टिन अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज ( Selena Gomez ) संग उस इंवेट में पहुंचे थे।

जस्टिन बीबर आज यानी कि 22 जून को अपने ट्विटर हैंडल ( Justin Bieber Twitter ) पर एक नहीं बल्कि तीन ट्वीट लगातार पोस्ट किए। जिसमें उन्होंने इस घटना का वर्णन किया। उन्होंने पूरे ही मामले पर सालों की चुप्पी को तोड़ते हुए आज ट्वीट कर सफाई पेश की। उन्होंने ट्वीट के साथ कुछ फोटोज ( Photos ), न्यूज आर्टिकल्स ( Articles ) और ट्वीट के स्क्रीन शॉट्स ( Screenshots ) भी सबूत के तौर पर शेयर किए हैं।

जस्टिन ने पहले ट्वीट में लिखा है कि' उनकी पूरी जिंदगी में उनपर कई तरह के आरोप लगते हैं। इसलिए वह आमतौर पर किसी को सफाई नहीं देते हैं लेकिन आज सालों बाद जब उन्होंने अपनी पत्नी Hailey Rhode Bieber और टीम के साथ बात की तो उन्हें लगा कि उन्हें इस मामले पर बात करनी चाहिए।'

दूसरे ट्वीट में जस्टिन ने कहा' अफवाहें एक तरह से बस अफवाहें ही होती हैं। लेकिन सेक्सुअल अब्यूजिंग जैसी बातों को वह कम नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि वह बहुत पहले ही इस मुद्दे पर बोलना चाहते थे लेकिन उन्होंने उन लोगों के बारें में सोचा जो असल में इस हादसे से गुज़रे होते हैं। वह सारे सबूतों के साथ ही लोगों के सामने इस बारें में बात करना चाहते थें।'

आखिरी ट्वीट में जस्टिन लिखते हैं कि 'सेक्सुअली अब्यूजिंग जैसे गंभीर आरोप को बेदह ही गंभीरता से लेना चाहिए। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि बेशक उन पर लगाए सभी आरोप गलत हैं। यही वजह है कि वह ट्विटर और अधिकारियों के साथ मिलकर एक लीगल एक्शन लेंगे। यही वजह थी जो उन्होंने ट्वीट कर सबको बताई।'