24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की शहनाई बजने को तैयार, परिवार के साथ निक पहुंचे भारत…

हाल में खबर मिली थी की प्रियंका ने निक से सगाई कर ली है और अब एक और खबर सामने आई है।

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 17, 2018

priyanka chopra and nick jonas parents meet decide wedding date

priyanka chopra and nick jonas parents meet decide wedding date

इन दिनों बी-टाउन इंडस्ट्री में शादियों को लेकर काफी हलचल मची हुई है। आए दिन सेलेब्स की शादी को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। कभी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह तो कभी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस। हाल में खबर मिली थी की प्रियंका ने निक से सगाई कर ली है और अब एक और बड़ी खबर सामने आई है।

Parents of #nickjonas arrive for engagement with #priyankachopra @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

निक जोनस अपने परिवार के साथ भारत पहुंच गए हैं। अब दोनों के परिवार एक दूसरे से मुलाकात करेंगे। कुछ समय पहले हुई प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की सगाई के वक्त दोनों के परिवार ढंग से मिल नहीं पाए थे लेकिन अब इनके परिवारों ने साथ में वक्त बिताने का मन बनाया है। प्रियंका चोपड़ा ने एक पार्टी का इंतजाम करेंगी, जहां सभी साथ में इन्जॉय करेंगे। माना जा रहा है कि इसी पार्टी के दौरान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के परिवारवाले दोनों की शादी का ऐलान करेंगे।

हाल में पीसी के एक नजदीकी सूत्र ने बताया, ‘निक जोनस और उनके परिवार वाले प्रियंका चोपड़ा के द्वारा रखी गई पोस्ट एंगेजमेंट पार्टी को अटेंड करने के लिए जल्द ही भारत के लिए उड़ान भरने वाले हैं। यह पहला मौका होगा जब दोनों के परिवार आपस में यूं मुलाकात करेंगे। इससे पहले दोनों परिवारों ने साथ में वक्त नहीं बिताया है।’

टीवी से ज्यादा असल जिंदगी में हसीन दिखती है ये हॅाट NAAGIN, इनकी तस्वीरें मदहोश कर देंगी...

72 वें स्वतंत्रता दिवस पर 72 किमी दौड़े मिलिंद सोमन, पत्नी ने दिया साथ

बताया जा रहा है कि प्रियंका भारतीय अंदाज में निक के साथ शादी करना चाहती हैं और अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक जाता है तो जल्द ही वो निक की दुल्हनिया बन जाएंगी। हालांकि अभी तक पीसी की शादी की गेस्ट लिस्ट सामने नहीं आई है। दरअसल वह अपनी शादी की गेस्ट लिस्ट को सीक्रेट रखने की कोशिश में लगी हुई हैं। सूत्र ने बताया है कि, ‘प्रियंका चोपड़ा का परिवार बहुत जल्द ही शादी के लिए गेस्ट लिस्ट बनाना शुरू कर देगा। शादी की सारी तैयारियां तेजी चल रही हैं। प्रियंका और निक नहीं चाहते हैं कि उनकी शादी में अब और ज्यादा वक्त लगे।’

गौरतलब है कि इन दिनों प्रियंका फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में भी काम कर रही हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी आयशा चौधरी नाम की एक लड़की की जिंदगी पर आधारित है। आयशा चौधरी को जन्म से ही SCID (Severe Combined Immuno-Deficiency) नाम की बीमारी थी।

रेडियो पर बेबाकी से VIRGINITY पर बोले करण जौहर, उठा दिया अरेंज मैरेज पर सवाल