
Priyanka chopra
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) लॉकडाउन के दौरान वर्चुअल क्लास लेने वाले बच्चों की मदद कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया और बताया कि एक ब्रैंड के साथ पार्टनरशिप करते हुए उन बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) लॉकडाउन के दौरान वर्चुअल क्लास लेने वाले बच्चों की मदद कर रही हैं।
बच्चों को हेडफोन्स उपलब्ध कराने की पहल शुरू की है जो कोरोना के कारण नए वर्चुअल क्लासरूम्स को अटैंड कर रहे हैं। प्रियंका ने बताया कि यूथ इम्पावरमेंट और एजुकेशन में सक्सेस, ये दो ऐसी चीजें हैं जो उनके दिल के करीब हैं। वीडियो के आखिर में उन्होंने फैंस को प्रोत्साहित करने की कोशिश की थी।
प्रियंका और उनके पति निक ने प्राइम मिनिस्टर्स सिटिजन असिस्टेंस और पीएम केयर्स फंड, यूनिसेफ एवं गूंज समेत 10 चैरिटीज में डोनेशन किया है। हालांकि, उन्होंने कितना अमाउंट डोनेट किया, इसकी जानकारी नहीं है। प्रियंका ने नर्सों के लिए भी डोनेशन दिया है। उन्होंने हेल्थकेयर वर्कर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की तारीफ भी की थी जो दिन-रात मरीजों का ट्रीटमेंट कर रहे हैं और उन्हें वायरस से बचा रहे हैं।
Updated on:
16 Apr 2020 11:19 am
Published on:
16 Apr 2020 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
