
Priyanka and nick
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) ने जब से अमरीकन सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) शादी की है तब से ही उनकेे बीच की उम्र के अंतर को लेकर चर्चाएं होने लगी थी। प्रियंका जब भी निक के साथ कोई रोमांटिक तस्वीर पोस्ट करती हैं तो कुछ यूजर्स उम्र के अंतर को लेकर उनका मजाक बनाते हैं। हालांकि शादी के बाद निक और प्रियंका मोस्ट ट्रेंडिंग कपल बन गए हैं। हाल में प्रियंका ने एक इवेंट के दौरान बहुत सारे सवालों के जवाब दिए।
View this post on InstagramPriyanka Chopra cute pic. 😝😍. #priyankachopra #priyankachoprawedding #isntitromantic #nickjonas #Bollywood #bollywoodnews #fashionista #fashionalert #instaworld #instabollywood #instafashion #indiancinema #dance #fitnessmodel #fitnesstrainer #workout #cutestyle #beautifull #gorgeous #photography #filmydangal #Valentine
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
उम्र के अंतर पर दिया ऐसा जवाब:
हाल ही में जब प्रियंका एक इवेंट में शामिल हुईं तो उन्होंने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, 'हां मैं निक जोनास से 10 सला बड़ी हूं।' साथ ही जब प्रियंका से ये पूछा गया कि आप निक जोनस से शादी करने वाली थीं, इसके बारे में कौन जानता था? प्रियंका चोपड़ा ने इसके जवाब में कहा कि, 'कुछ लोग जानते थे कि मैं निक जोनास से शादी करने वाली हूं।'
इन सवालों के भी दिए जवाब:
इवेंट के दौरान प्रियंका ने और भी कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने अपने टैटू से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया था और साथ ही नागरिकता के बारे में भी बात की। बता दें कि प्रियंका और निक जोनास ने 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी की थी।
Updated on:
17 Feb 2019 02:04 pm
Published on:
17 Feb 2019 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
