25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका को जाना था जरूरी मीटिंग में, निक ने कहा,’मेरे दोस्तों के साथ घूमने चलो’, फिर जो हुआ..

फैंस तब हैरान रह गए थे जब सोशल मीडिया पर इस कपल के तलाक की अफवाहें उड़ी थीं।

2 min read
Google source verification
priyanka and nick

priyanka and nick

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक शादी के बाद से ही अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपनी तस्वीरों की वजह से तो कभी किसी अन्य वजह से। दोनों एक दूसरे के लिए प्यार जताने का मौका कभी नहीं छोड़ते। लेकिन फैंस तब हैरान रह गए थे जब सोशल मीडिया पर इस कपल के तलाक की अफवाहें उड़ी थीं। हाल में प्रियंका ने अपनी लव लाइफ का एक किस्सा सुनाया। दरअसल, प्रियंका अमरीका के न्यूयॉर्क में एनुअल वुमेन द वर्ल्ड समिट में बोल रही थीं। यहां प्रियंका ने निक के साथ अपने रिलेशिनशिप के शुरुआती दिनों का एक किस्सा बताया।

अभिनेत्री ने कहा, 'निक को मुझे और अपने दोस्तों के लेकर कहीं घूमने जाना था। हालांकि, मुझे एक जरूरी मीटिंग को अटेंड करना था। मैंने निक को मीटिंग वाली बात नहीं बताई और घूमने के लिए तैयार हो गई।' साथ ही उन्होंने कहा, 'जब निक को मेरे मीटिंग में जाने की बात पता चली तो उन्होंने मुझे समझाया। उन्होंने मुझसे घूमने के प्लान को कैंसिल करने के लिए कहा। मैंने निक को काफी मना किया और दोस्तों के साथ घूमने के लिए चलने को कहा था। '

अभिनेत्री ने आगे बताया कि इसके बाद निक ने उन्हें किनारे ले जाकर समझाया,'देखों मैं मूर्ख नहीं हूं। मुझे सब पता है कि तुम क्या करने की कोशिश कर रही हो। तुम्हें ये मीटिंग कैंसिल नहीं करनी चाहिए। मैं उन लोगों में से नहीं जो तुम्हें कहीं बाहर ले जाने के लिए तुम्हारे काम को कैंसिल करने के लिए कहे। मुझे पता है कि तुमने यहां तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है।